ETV Bharat / state

विष्णुपद मंदिर और अक्षयवट में लगाये गये 5 ग्रीन कंपोस्टर, मंदिर की सफाई के साथ होगा खाद निर्माण - green composter

खाद तैयार होने से नगर निगम को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. ग्रीन कंपोस्टर के जरिए तैयार किया जाने वाला जैविक खाद ₹6 प्रति किलो की दर से नगर निगम बेचेगा.

विष्णुपद मंदिर
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 5:44 PM IST

गया: मोक्ष की धरती कहे जाने वाले गया के विष्णुपद मंदिर में में देश-विदेश से श्रद्धालु पिंडदान करने आते हैं. हर रोज यहां लगभग 2 हजार श्रद्धालु मंदिर में पिंडदान करते हैं. पिंडदान में उपयोग हुए सामग्री को नगर निगम कचरा में डाल देता था लेकिन अब इसी कचरे का रिसाइक्लिंग कर नगर निगम जैविक खाद बनाएगा.

आधुनिक युग में कचरा प्रबंधन बड़ी समस्या बन गई है. शहर के बाहरी इलाकों में कचरे का पहाड़ बना रहता है. दुनिया के कई देश कचरे का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन भारत अभी कचरा प्रबंधन के क्षेत्र काफी पीछे है. हालांकि इधर कुछ सालो में प्रशासन की तरफ से इस दिशा में कार्य शुरू किया है. गया नगर निगम ने भी अच्छी पहल करते हुए विष्णुपद मंदिर से निकलने वाले कचरे से जैविक खाद बनाने का फैसला लिया है.

जानकारी देते स्थानीय व संवददाता सुजीत पांडेय

5 ग्रीन कंपोस्टर लगाये गये हैं

विष्णुपद मंदिर व अक्षयवट में अब कचरे से जैविक खाद बनेगा. इसके लिए विष्णुपद मंदिर परिसर में तीन और अक्षयवट परिसर में दो ग्रीन कंपोस्टर लगाए गए हैं.एक कंपोस्टर 500 किलो कचरे से 24 घंटे में 100 किलो जैविक खाद तैयार करेगा. इस मशीन में प्लास्टिक कचरा का उपयोग नहीं होगा. पिंडदान के सामग्री और पूजा के सामग्री से जैविक खाद बनेगा. इंडियन ऑयल ने सीएसआर के तहत 5 ग्रीन कंपोस्टर 53 लाख के लागत से लगाये गये हैं.

नगर निगम को होगा आर्थिक लाभ

नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने बताया कि जैविक खाद अधिक मात्रा में तैयार होने से व कम कीमत में मिलने से लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे लोगों को रसायनिक खाद और प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा. पहले कचरे से खाद बनाने में 45 दिन का समय लगता था अब वह एक दिन में तैयार हो जाएगा. इससे आसपास का इलाके भी साफ रहेंगे. साथ ही खाद तैयार होने से नगर निगम को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. ग्रीन कंपोस्टर के जरिए तैयार किया जाने वाला जैविक खाद ₹6 प्रति किलो की दर से नगर निगम बेचेगा. एसआईपी (स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस) के तहत बिहार में यह पहला धार्मिक स्थल है जिसका चयन कर इस तरह की मशीन लगाई गई है.

24 घंटे में तैयार होगा खाद

नगर आयुक्त ने बताया कि पितृपक्ष मेले के दौरान काफी संख्या में पिंडदान किया जाता है. पिंडदान में प्रयोग में आने वाले अनाज, पूजा के सामग्री व अन्य गीले कचरे एकत्रित किये जाते हैं. इसे नैली और जीआरडीए के परिसर में भेजा जाता था. मशीन लगने से नगर निगम को कचरे को ढ़ोने का खर्च बचेगा. साथ ही 24 घंटे में जैविक खाद तैयार हो जाने से निगम को आमदनी होगा. इसका पूरा संचालन नगर निगम करेगा. पंडा समाज ने नगर निगम के इस कार्य को खूब सराहा है. उनका कहना है कि यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. यहाँ कचरा का समुचित व्यवस्था ना देखकर उन्हें उदासी होती थी. इस मशीन के आने से मंदिर में साफ-सफाई दिखेगा.

गया: मोक्ष की धरती कहे जाने वाले गया के विष्णुपद मंदिर में में देश-विदेश से श्रद्धालु पिंडदान करने आते हैं. हर रोज यहां लगभग 2 हजार श्रद्धालु मंदिर में पिंडदान करते हैं. पिंडदान में उपयोग हुए सामग्री को नगर निगम कचरा में डाल देता था लेकिन अब इसी कचरे का रिसाइक्लिंग कर नगर निगम जैविक खाद बनाएगा.

आधुनिक युग में कचरा प्रबंधन बड़ी समस्या बन गई है. शहर के बाहरी इलाकों में कचरे का पहाड़ बना रहता है. दुनिया के कई देश कचरे का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन भारत अभी कचरा प्रबंधन के क्षेत्र काफी पीछे है. हालांकि इधर कुछ सालो में प्रशासन की तरफ से इस दिशा में कार्य शुरू किया है. गया नगर निगम ने भी अच्छी पहल करते हुए विष्णुपद मंदिर से निकलने वाले कचरे से जैविक खाद बनाने का फैसला लिया है.

जानकारी देते स्थानीय व संवददाता सुजीत पांडेय

5 ग्रीन कंपोस्टर लगाये गये हैं

विष्णुपद मंदिर व अक्षयवट में अब कचरे से जैविक खाद बनेगा. इसके लिए विष्णुपद मंदिर परिसर में तीन और अक्षयवट परिसर में दो ग्रीन कंपोस्टर लगाए गए हैं.एक कंपोस्टर 500 किलो कचरे से 24 घंटे में 100 किलो जैविक खाद तैयार करेगा. इस मशीन में प्लास्टिक कचरा का उपयोग नहीं होगा. पिंडदान के सामग्री और पूजा के सामग्री से जैविक खाद बनेगा. इंडियन ऑयल ने सीएसआर के तहत 5 ग्रीन कंपोस्टर 53 लाख के लागत से लगाये गये हैं.

नगर निगम को होगा आर्थिक लाभ

नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने बताया कि जैविक खाद अधिक मात्रा में तैयार होने से व कम कीमत में मिलने से लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे लोगों को रसायनिक खाद और प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा. पहले कचरे से खाद बनाने में 45 दिन का समय लगता था अब वह एक दिन में तैयार हो जाएगा. इससे आसपास का इलाके भी साफ रहेंगे. साथ ही खाद तैयार होने से नगर निगम को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. ग्रीन कंपोस्टर के जरिए तैयार किया जाने वाला जैविक खाद ₹6 प्रति किलो की दर से नगर निगम बेचेगा. एसआईपी (स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस) के तहत बिहार में यह पहला धार्मिक स्थल है जिसका चयन कर इस तरह की मशीन लगाई गई है.

24 घंटे में तैयार होगा खाद

नगर आयुक्त ने बताया कि पितृपक्ष मेले के दौरान काफी संख्या में पिंडदान किया जाता है. पिंडदान में प्रयोग में आने वाले अनाज, पूजा के सामग्री व अन्य गीले कचरे एकत्रित किये जाते हैं. इसे नैली और जीआरडीए के परिसर में भेजा जाता था. मशीन लगने से नगर निगम को कचरे को ढ़ोने का खर्च बचेगा. साथ ही 24 घंटे में जैविक खाद तैयार हो जाने से निगम को आमदनी होगा. इसका पूरा संचालन नगर निगम करेगा. पंडा समाज ने नगर निगम के इस कार्य को खूब सराहा है. उनका कहना है कि यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. यहाँ कचरा का समुचित व्यवस्था ना देखकर उन्हें उदासी होती थी. इस मशीन के आने से मंदिर में साफ-सफाई दिखेगा.

Intro:मोक्ष की धरती गया में देश-विदेश श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करने आते हैं। हर रोज अनुमान 2 हजार श्रद्धालु मन्दिर में पिंडदान करने आते हैं। पिंडदान में उपयोग हुए सामग्री को नगर निगम कचरा डाल देता था अब वही नगर निगम उसी कचरा से जैविक खाद बनाएगा।


Body:आधुनिक युग मे कचरा प्रबंधन बड़ी समस्या बन गया है शहर के बाहर इलाका में कचड़ा का पहाड़ बना रहता है। लोग इसके आसपास रह नही सकते हैं। दुनिया मे कुछ देश है जो कचरा को रिसाइक्लिंग कर अन्य वस्तु बना रहे हैं। भारत देश कचरा प्रबंधन के क्षेत्र काफी पीछे है। इधर कुछ के सालो में शासन- प्रशासन इस दिशा में कार्य शुरू किया है। गया नगर निगम ने एक अच्छा पहल करते हुए विष्णुपद मंदिर से निकलने वाला कचरा को मशीन द्वारा जैविक खाद बनाएगा।

विष्णुपद मंदिर व अक्षयवट में अब कचरे से जैविक खाद बनेगा एक कंपोस्टर 500 किलो कचरे से 24 घंटे में एक 100 किलो जैविक खाद तैयार करेगा ।इसके लिए विष्णुपद में तीन और अक्षयवट में दो ग्रीन कंपोस्टर लगाए गए हैं। इस मशीन में प्लास्टिक कचरा का उपयोग नही होगा। पिंडदान के सामग्री और पूजा के सामग्री से जैविक खाद बनेगा। इंडियन ऑयल ने सीएसआर के तहत 5 ग्रीन कंपोस्टर 53 लाख के लागत से लगाया गया हैं।

नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने बताया जैविक खाद अधिक मात्रा में तैयार होने से व कम कीमत में मिलने से लोग इसका इस्तेमाल करेंगे। इससे लोगों को रासायनिक खाद और प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा। इसके पूर्व कचरे से खाद बनाने में 45 दिन का समय लगता था अब वह एक दिन में तैयार हो जाएगा इससे आसपास के इलाका साफ रहेंगे ,साथ ही खाद तैयार होने से नगर निगम को आर्थिक लाभ भी होगा। ग्रीन कंपोस्टर के जरिए तैयार किया जाने वाला जैविक खाद ₹6 प्रति किलो की दर से नगर निगम बेचेगा। एसआईपी (स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस) के तहत बिहार में यह पहला धार्मिक स्थल है जिसका चयन कर इस तरह की मशीन लगाई गई है।

नगर आयुक्त ने बताया पितृपक्ष मेला में पितृपक्ष मेले के दौरान काफी संख्या पिंडदान किया जाता है। पिंडदान में प्रयोग में आने वाले अनाज,पूजा के सामग्री व अन्य गीले कचरे एकत्रित किये जाते है। इसे नैली और जीआरडीए के परिसर में भेजा जाता था।मशीन लगने से नगर निगम को कचरे को ढोने का खर्च बचेगा। साथ ही 24 घण्टे में जैविक खाद तैयार हो जाने से निगम को।आमदनी होगा। इसका पूरा संचालन नगर निगम करेगा।


Conclusion:पंडा समाज ने नगर निगम को इस कार्य को खूब सराहना किया। उन्होंने कहा यहाँ देश विदेश भक्त आते हैं । वो दुनिया देखे रहते हैं यहाँ कचरा का समुचित व्यवस्था ना देखकर का उदास होते थे। ये मशीन आने से साफ सफाई मंदिर में दिखेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.