गया: बिहार में एईएस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर के बाद अब गया में भी चमकी बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. चमकी बुखार की चपेट में आने से तीन दिनों के अंदर यहां अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी भी चमकी बुखार से पीड़ित 15 बच्चों का इलाज चल रहा है.
गया में चमकी से 5 बच्चों की मौत
गया में भी चमकी ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. चमकी से हो रहे बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गया में तीन दिनों के अंदर अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. इससे पहले बिहार में चमकी से अब तक 194 बच्चों की मौत हुई थी.
चमकी पर सियासत तेज
मुजफ्फरपुर मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है. सड़क से लेकर सदन तक विपक्ष लगातर इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाता रहा. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए विपक्ष ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. इधर, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी पटना से मुजफ्फरपुर तक पैदल यात्रा किया और सरकार से इस्तीफे की मांग की.