गया: बिहार के गया में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार (Five drunkards arrested in Gaya) किया गया है. सभी के खिलाफ शराब पीकर हंगामा करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शराब पीकर हंगामा करने, अभद्र व्यवहार करने और पब्लिक ऑर्डर खराब करने का केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: वैशाली में देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कोविड जांच के बाद भेजे गए जेल
घर में घुसकर अभद्र व्यवहार: जानकारी के मुताबिक रामपुर थाना क्षेत्र के भगत सिंह कॉलोनी में शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने पहले सड़क पर गाली गलौज की. फिर एक घर में भी घुसकर वहां रह रहे लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसकी सूचना मिलने के बाद रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आलोक कुमार उर्फ छोटू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
पांच शराबियों की हुई गिरफ्तारी: इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि आलोक कुमार उर्फ छोटू की गिरफ्तारी भगत सिंह कॉलोनी से हुई है. वहीं, इसके अलावा चार और लोगों की गिरफ्तारी की गई है. यह सभी लोग ही शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. गिरफ्तार लोगों में अर्जुन कुमार, रवि कुमार उर्फ रोशन, प्रिंस कुमार तीनों पुलिस लाइन रोड निवासी और मोहम्मद शहाबुद्दीन गेवाल बीघा निवासी शामिल हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. बावजूद इसके शराब की खरीद-बिक्री से लेकर पीने और पिलाने का धंधा चालू है. पुलिस और प्रशासन लगातार शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करती रही है.
"ये सभी शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. इनके खिलाफ शराब पीकर हंगामा करने, अभद्र व्यवहार करने और पब्लिक ऑर्डर खराब करने का केस दर्ज हुआ है" - रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर