गया: जिले में कोरोना वायरस की पहली आधिकारिक मौत हुई है. मो. इम्तियाज हरियाणा से 27 अप्रैल को बस से इमामगंज अपने गांव लौटे थे. यात्रा के दौरान से ही इम्तियाज की तबीयत खराब थी. घर पहुंचने के बाद परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद कोरोना जांच
मौत के बाद कोरोना जांच के लिए उसका नमूना लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस संबंध में बीडीओ जयकिशन कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को इम्तियाज अपने घर आया था. वो बीमार होकर आया था. परिजन बीमार देख उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा आए. इसके बाद पीएचसी से मेडिकल रेफर किया गया.
पूरे परिवार को किया गया आइसोलेट
इम्तियाज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार वालों को आइसोलेट किया गया है और जांच रिपोर्ट के लिए मृतक के सभी परिवार का भी नमूना लिया गया है. बता दें कि जिले में कोरोना से पहली मौत के बाद इलाके में खौफ का माहौल है.