ETV Bharat / state

VIDEO : गया बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दनादन फायरिंग, घरों में दुबके दोनों गांव के लोग - गया बालू घाट पर दो पक्षों में मारपीट

Gaya Crime News बालू के वर्चस्व को लेकर आए दिन हत्या (Gaya firing in two sides) और आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. गया में एक बार फिर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी और मारपीट हुई. इस घटना के बाद दोनों गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है. पुलिस फायरिंग की घटना की जांच शुरू कर दी गई है.पढ़ें पूरी खबर...

गया बालू घाट पर पुलिस
गया बालू घाट पर पुलिस
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:39 PM IST

गया बालू घाट पर फायरिंग के बाद दहशत

गया: बिहार के गया के अतरी थाना क्षेत्र के बालू घाट पर शुक्रवार के दो गुटों के बीच कहासुनी (Fight between two parties at Gaya Balu Ghat) के बाद जमकर गोलीबारी हुई. शुक्रवार को अतरी थाना अंतर्गत गोंडर बीघा और केहर बीघा गांव में बालू के गोरखधंधे के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलियां चली. गोलीबारी की घटना के बाद दोनों गांव में दहशत का माहौल है. फायरिंग की घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी को 51 लाखा चूना लगाने वाला गिरफ्तार

फायरिंग के बाद कई स्थानों पर बने निशान : बालू के गोरखधंधे पर वर्चस्व को लेकर अतरी थाना अंतर्गत गोंडर बीघा और केहर बीघा गांव की ओर से बालू धंधेबाज के माफिया के गुटों द्वारा एक-दूसरे पर फायरिंग की गई. फायरिंग घंटे भर चलती रही. इस बीच दर्जनों राउंड गोलियां चलाए जाने की खबर है. वैसे, इतनी गोलियां चलने के बीच किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि फायरिंग के बाद कई स्थानों पर निशान बने हैं.



गोंडर बीघा गांव के नदी से बालू हो गया है एकदम से कम : जानकारी के अनुसार गोंडर बीघा स्थित नदी की ओर बालू एकदम से कम हो गया है. इससे बालू माफिया की नजर अब केहर बिघा साइट की ओर पड़ी है और इसी पर वर्चस्व को लेकर इस तरह की घटना हुई है. वैसे बताया जाता है कि पूर्व से इन दोनों गांव के बीच रंजिश चलती है.

"फायरिंग की घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इसमें संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फायरिंग की घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है." -दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष अतरी


शुक्रवार को अचानक चलनी शुरू हो गई गोलियां : जानकारी के अनुसार गोंडर बीघा के माफिया केहर बीघा से बालू का उठाव करना चाह रहे थे. जिसका विरोध केहर बीघा के लोगों के द्वारा किया गया. इस विरोध के बाद मामला बढ़ गया और फिर गोलियां चलनी शुरू हो गई. गोंडर बीघा की ओर से फायरिंग किए जाने की शुरुआत की बात बताई जाती है. वहीं दूसरी ओर से भी गोली चली. दोनों गांव की ओर से घंटे भर छोटे- बड़े हथियारों से गोलियां चलती रही.

घरों में दुबके लोग: घटना के बाद दोनों गांव के शांति पसंद लोग सुरक्षित होकर घरों में दुबके रहे. इस घटना की जानकारी अतरी थाना की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना के बाद अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर गोलीबारी करने वाले भाग गये. घटना के बाद अब एक बार फिर से दोनों गांव के बीच तनाव बताया जा रहा है.

गया बालू घाट पर फायरिंग के बाद दहशत

गया: बिहार के गया के अतरी थाना क्षेत्र के बालू घाट पर शुक्रवार के दो गुटों के बीच कहासुनी (Fight between two parties at Gaya Balu Ghat) के बाद जमकर गोलीबारी हुई. शुक्रवार को अतरी थाना अंतर्गत गोंडर बीघा और केहर बीघा गांव में बालू के गोरखधंधे के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलियां चली. गोलीबारी की घटना के बाद दोनों गांव में दहशत का माहौल है. फायरिंग की घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी को 51 लाखा चूना लगाने वाला गिरफ्तार

फायरिंग के बाद कई स्थानों पर बने निशान : बालू के गोरखधंधे पर वर्चस्व को लेकर अतरी थाना अंतर्गत गोंडर बीघा और केहर बीघा गांव की ओर से बालू धंधेबाज के माफिया के गुटों द्वारा एक-दूसरे पर फायरिंग की गई. फायरिंग घंटे भर चलती रही. इस बीच दर्जनों राउंड गोलियां चलाए जाने की खबर है. वैसे, इतनी गोलियां चलने के बीच किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि फायरिंग के बाद कई स्थानों पर निशान बने हैं.



गोंडर बीघा गांव के नदी से बालू हो गया है एकदम से कम : जानकारी के अनुसार गोंडर बीघा स्थित नदी की ओर बालू एकदम से कम हो गया है. इससे बालू माफिया की नजर अब केहर बिघा साइट की ओर पड़ी है और इसी पर वर्चस्व को लेकर इस तरह की घटना हुई है. वैसे बताया जाता है कि पूर्व से इन दोनों गांव के बीच रंजिश चलती है.

"फायरिंग की घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इसमें संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फायरिंग की घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है." -दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष अतरी


शुक्रवार को अचानक चलनी शुरू हो गई गोलियां : जानकारी के अनुसार गोंडर बीघा के माफिया केहर बीघा से बालू का उठाव करना चाह रहे थे. जिसका विरोध केहर बीघा के लोगों के द्वारा किया गया. इस विरोध के बाद मामला बढ़ गया और फिर गोलियां चलनी शुरू हो गई. गोंडर बीघा की ओर से फायरिंग किए जाने की शुरुआत की बात बताई जाती है. वहीं दूसरी ओर से भी गोली चली. दोनों गांव की ओर से घंटे भर छोटे- बड़े हथियारों से गोलियां चलती रही.

घरों में दुबके लोग: घटना के बाद दोनों गांव के शांति पसंद लोग सुरक्षित होकर घरों में दुबके रहे. इस घटना की जानकारी अतरी थाना की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना के बाद अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर गोलीबारी करने वाले भाग गये. घटना के बाद अब एक बार फिर से दोनों गांव के बीच तनाव बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.