गया: इमामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगमा पथरा गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो माह पहले एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं मृत महिला के परिवार के लोगों पर फिर से गोलीबारी की घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें: HAM का चिराग पर तंज, कहा- पशुपति पारस को बनाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष, तब ही बचेगी पार्टी
जब्त की गई थी कुर्की
बता दें कि कुछ दिनों पहले महिला की हत्या में शामिल नामजद अभियुक्त आदित्य यादव के घर में स्थानीय पुलिस के माध्यम से कुर्की जब्ती की गई थी. आरोप है कि इसी से आक्रोशित आदित्य यादव के संगठनों के ने फिर से मृतक महिला के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि इस घटना को अंजाम मुख्य आरोपी आदित्य यादव के संगठनों के माध्यम से दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- 'TMC को बिना शर्त समर्थन, जरूरत पड़ी तो बंगाल में प्रचार भी करेंगे'
टीपीसी के नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम
परिजनों ने बताया कि 20 से 25 के संख्या में टीपीसी के नक्सली गांव में प्रवेश कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य यादव के किसी रिश्तेदार के साथ और मृत महिला के परिजनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी झगड़ा के मामला में दोनों पक्ष की ओर से गोलीबारी की घटना हुई है. हालांकि इस घटना के मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक हाथ में पिस्तौल लिए हुए है और खून से लतपत दिख रहा है. देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गांव के लोग उसे पकड़ कर काफी पिटाई किए हो. वहीं उस युवक से गांव के लोग नाम पता पूछ रहे हैं.
थाना क्षेत्र के नगमा पथरा गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. फिलहाल पूरी घटना को सत्यापन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. -अजीत कुमार, डीएसपी