गया: लम्बे समय से मेन थानाक्षेत्र में बालू माफियाओं के बीच चल रहा विवाद रविवार को हिंसक रूप धारण कर लिया. थाना क्षेत्र के बाला बिगहा बालू घाट पर बालू उठाव को लेकर दो पक्षो में हुए हिंसक विवाद के बाद उपद्रवियों द्वारा घाट के मुंशी का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं घटना की जांच करने पहुंची पुलिस और उपद्रवियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.
इस दौरान दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक गोली चलने की सूचना प्राप्त हो रही है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ कई थाना की पुलिस ने अपहृत मुंशी की बरामदगी को लेकर बालू माफियाओं के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं पुलिस छापेमारी के दौरान तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बालू के ठेका को लेकर दो पक्षो के बीच झड़प
घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मेन थानाक्षेत्र के मोरहर नदी में बाला बिगहा बालू घाट पर बालू के ठेका को लेकर दो पक्षो के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने घाट पर मुंशी का कार्य कर रहे कोरियावा निवासी धर्मेंद्र कुमार को जबरन अपने साथ उठाकर ले गए. घटना की सूचना के बाद मेन थाना की पुलिस ने उपद्रवियों का पीछा किया. इस दौरान आठ-दस की संख्या में हथियार से लैस उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग करने लगे. जिसके जबाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. वहीं नदी में अधिक पानी रहने के कारण उपद्रवी अपहृत मुंशी को लेकर भागने में सफल रहे. वहीं विधि व्यवस्था डीएसपी, टिकारी डीएसपी सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थानाक्षेत्र के सोनामा निवासी पवन कुमार और मेन थानाक्षेत्र के कोरियामा गांव निवासी कौशल कुमार को गिरफ्तार किया है.
दो पेटी कांट्रेक्टर के बीच हुआ विवाद
वहीं थानाध्यक्ष राहुल देव वर्मन ने बताया कि उक्त बालू घाट वेस्टलिंक प्रा. लिमिटेड को निबन्धित है. जिसे 1अक्टूबर से नये पेटी कांट्रेक्टर को दिया गया. जिसका विरोध पूर्व के रहे पेटी कांट्रेक्टर द्वारा किया जा रहा था. इसी दौरान सोमवार को दोनों पक्षो में हुए विवाद के बाद पूर्व के कॉन्टेक्टर ने मुंशी को अगवा कर लिया. इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच आठ-दस राउंड गोलीबारी हुई. वही दो उपद्रवी को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.