गया : बिहार के गया में बीड़ी पत्ते से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रक धू-धू कर जल गया. हालांकि चालक ने साहस दिखाते हुए अपने वाहन को ग्रामीण कस्बे से बाहर निकाला और जंगल वाले इलाके में लाकर खड़ा कर दिया. इससे बड़ी घटना टल गई. वहीं चालक और उप चालक दोनों सुरक्षित बताए जाते हैं.
ये भी पढ़ें - Gaya News : गया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराया, धू-धूकर जला पूरा इंजन
गया के छकरबंधा क्षेत्र में हुई घटना : यह घटना गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना के बलथरवा क्षेत्र में हुई है. जानकारी के अनुसार बीड़ी पत्ता लोड कर ट्रक जंगल के इलाके से निकला था. ग्रामीण कस्बे वाले इलाके से होकर बीड़ी लोड ट्रक गुजर रहा था. इसी क्रम में बिजली की स्पार्किंग से निकली चिंगारी से ट्रक में लोड बीड़ी पत्ते में आग लग गई. इसके बाद आग धीरे-धीरे तेजी से बढ़ने लगी और फिर देखते देखते ट्रक पूरी तरह से राख हो गया.
चालक-उप चालक दोनों सुरक्षित : इस घटना में ट्रक के चालक और उप चालक दोनों सुरक्षित बताए जाते हैं. बताया जाता है कि जहां पर आग लगने की घटना हुई, वहां ग्रामीण कस्बा था. चालक स्थिति को भांंपते हुए काफी तेज रफ्तार में ट्रक को जंगल वाले इलाके की ओर ले गया. इसके बाद ट्रक का चालक और उप चालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. इस तरह न सिर्फ ट्रक चालक-उप चालक ने अपनी जान बचाई, बल्कि ग्रामीण इलाके में बड़ी क्षति होने से बचा लिया.
केंदुई पत्ते का होता है कारोबार : बता दें कि जंगल वाले इलाके से केंदुई पत्ते का कारोबार इस सीजन में होता है. इन पत्तों से बीड़ियां बनाई जाती है. जंगल वाले इलाकों में एक जगह इकट्ठा कर रखा जाता है और फिर वहां से ट्रक वाहन के द्वारा लोड कर ले जाया जाता है. वहीं बीड़ी पत्ते लोड ट्रक में आग लगने की घटना की जानकारी के बाद संबंधित थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और आगे की कार्रवाई में जुटी थी.