गया: बिहार के गया के चंदौती स्थित पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग धीरे-धीरे तेज होती चली गई. तेज लपटों को देखकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर में डाले जाने वाले तेल के सैंकड़ों ड्रम रखे थे, जो आग की चपेट में आ गए.
सैंकड़ों ड्रम में रखे तेल जले: भीषण आग के बीच पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में रखे तेल के ड्रम धू-धू कर जलने लगे. देखते ही देखते 100 के करीब तेल के ड्रम में आग लग गई. आग की भयावहता को देख आसपास के लोग जमा हो गए. हालांकि इसके बीच अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फिर आग बुझाने का काम तेजी से शुरू हुआ. आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां लगाई गई.
गया और बोधगया से पहुंची दमकल की टीम: गया और बोधगया से दमकल की आधा दर्जन से अधिक की संख्या में गाड़ियां वहां पहुंची थी. जाने के बाद दमकल कर्मियों की घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस दौरान कई लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया है. बता दें कि बिजली विभाग के इस स्टोर में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का काम होता है.
लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान: इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि "पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में भीषण आग लग गई थी. चंदौती स्थित पावर आग लगने की घटना में 100 ड्रम तेल जो ट्रांसफार्मर में डाले जाने के लिए रखे जाते हैं, वे धूं-धूंकर जल गए. लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. दमकल की मदद से आग पर पूरी तरह अब काबू पा लिया गया है.
पढ़ें- Gaya News : गया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराया, धू-धूकर जला पूरा इंजन