गया: जिले के इमामगंज के पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड सबस्टेशन में वज्रपात गिरने से भीषण आग लग गई. घटना मंगलवार की देर रात को हुई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया. इससे आधा दर्जन इलाके की बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई.
इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड सबस्टेशन में मंगलवार को देर रात आकाशीय बिजली गिरने से अचानक आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने भयावह रुप धारण कर लिया.
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में की मदद
गौरतलब है कि आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि लगभग एक किलोमीटर दूर से उन्हें देखा जा सकता था. इलाके में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तत्काल लाइन डाउन की गई. आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीणों ने दौड़ते हुए बिजली सबस्टेशन पहुंचे. उन्होंने बिजलीकर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया.
तीन घंटे में पाया गया काबू
तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण पूरे इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है. फिलहाल, यहां बिजली नहीं है.