गया: देश के गुजरात और विजयवाड़ा में बने कोविड-19 अस्पताल में बीते दिनों आग लग गई थी. जिसमें कई मरीजों की मौत हो गई. देश में कोविड अस्पतालों में आगलगी की घटना के बाद ईटीवी भारत ने मगध क्षेत्र के कोविड-19 अस्पताल एएनएमएमसीएच की जांच की. यहां के आग से सुरक्षा प्रणाली की जानकारी ली. जिसमें कई कमियां पाई गई. वहीं, अस्पताल अधीक्षक ने समुचित व्यवस्था होने का दावा किया.
बता दें कि एएनएमएमसीएच की जांच के दौरान पता चला कि जेई और एईएस वार्ड में लगे फायर इंस्टिग्यूशर एक्सपायर हो चुके हैं. उसके एक्सपायर हुए साल भर से ज्यादा हो गये लेकिन उसको बदलने के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. वहीं, पूरी बिल्डिंग में सप्लाई होने वाले बिजली के बोर्ड के पास तारों का मकड़जाल है. जहां दुर्घटना होने की आशंका कुछ ज्यादा ही है.
शो-पीस बना है फायर अलार्म
अस्पताल अधीक्षक और उपधीक्षक कार्यालय के पास ही फायर अलार्म का मेन स्विच है. लेकिन वहां किसी भी गॉर्ड की तैनाती नहीं की गई है. हालांकि पूरे बिल्डिंग में फायर सिस्टम लगा है, लेकिन वो सिर्फ शो-पीस बना है. कोई भी उपकरण या किसी तरह का कोई भी सेंसर काम नहीं कर रहा.
आग से बचाव को लेकर है उत्तम व्यवस्था- अस्पताल अधीक्षक
इस मामले में एएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि अस्पताल में आग से बचाव के लिए व्यवस्था उत्तम है. आज ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी यहां की व्यवस्था को देखने के लिए आए थे. वो संतुष्ट होकर यहां से गए हैं. लेकिन उन्होंने कुछ कमियां बताई है जिसे एक से दो दिनोंं में दूर कर लिया जाएगा.
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 3 लेबल वॉर्ड
कोरोना संक्रमण को लेकर मगध क्षेत्र के 5 जिलों के सहित कैमूर और रोहतास जिले के लिए अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया. यहां कोरोना मरीजों के लिए लेबल एक, लेबल दो और लेबल तीन वार्ड बनाया गया है. जहां मरीजों की देखभाल और उचित इलाज की व्यवस्था है.
कोविड अस्पतालों में आगलगी की घटना
बता दे कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड-19 सेंटर होटल को बनाया गया था. इसी कोविड-19 सेंटर में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग जख्मी हो गए थे. वहीं, दूसरी घटना गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोदेली शहर में दो मंजिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में आग लगी थी. इस घटना में समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ था.