ETV Bharat / state

गया में एक गैरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 7 गाड़ी जलकर राख, सिलेंडर में विस्फोट से सहमे लोग - ETV BHARAT BIHAR

Fire In Gaya: बीती रात गया में आग लगने की भीषण घटना घटी. गैरेज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस आग में सात गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में लगी भीषण आग
गया में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 11:23 AM IST

देखें वीडियो

गया: बिहार के गया में चार पहिया वाहनों के गैरेज में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना में सात वाहन धूू-धूकर जल गए. यह घटना विष्णुपद थाना अंतर्गत खटकाचक में स्थित एएनआर ऑटोमोबाइल शोरूम में हुई. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी विस्फोट कर गया. सिलेंडर के विस्फोट की आवाज से लोग सहम गए.

गया में एक गैरेज में लगी भीषण आग: शोरूम के मालिक अमानुल्लाह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से इस गैरेज को लोन लेकर खोला था. सब कुछ जलकर खाक हो गया है. आग लगने के दौरान सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ. हालांकि विस्फोट से किसी को क्षति नहीं हुई है.

"मुझे स्थानीय लोगों के द्वारा गैरेज में आग लगने की जानकारी मिली. जब तक मैं पहुंचा, तब तक सब कुछ जल चुका था. मेरा लैपटॉप आदि भी इस घटना में जल चुका है. 7 वाहन पूरी तरह से जले हैं. वहीं, एक वाहन आंशिक रूप से जला है. जिनकी गाड़ियां जली हैं मैं उनको अब क्या जवाब दूंगा. अब प्रशासन की ओर से हमें कुछ मदद दी जाए."- अमानुल्लाह उर्फ छोटू मिस्त्री, गैरेज संचालक

सात गाड़ियां जलकर खाक: दरअसल एएनआर ऑटो मोबाइल में बीती देर रात्रि को आग लग गई. आज इतनी भीषण थी, कि देखते-देखते गैरेज में रखे कई वाहन चपेट में आ गए. एक के बाद एक सात वाहन पूरी तरह से जल गए. वहीं एक वाहन आंशिक रूप से जला है. कुल सात वाहनों के जलने की घटना की जानकारी के बाद मकान गैरेज मालिक अमानुल्लाह उर्फ छोटू कुमार काफी सदमे में हैं. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: बीते दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बीच बिजली के बोर्ड में पानी घुस आया था, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई. आग की भीषण लपटों को देख स्थानीय लोग और पास के मां लक्ष्मी रेस्टोरेंट चलाने वाले दुकानदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और दुकानदार के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग भीषण रूप ले चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई.

4 घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू: इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, अगलगी की घटना के दौरान गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसमें भी विस्फोट हुआ. विस्फोट काफी भयानक था, जिससे लोग सहम गए.

रात को 11 बजे पता चला कि गैरेज में आग लग गई है. मैं पहुंचा तो देखा कि जबरदस्त आग लगी है. आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई. तीन बजे के आस-पास आग पर काबू पाया जा सका.- मोहम्मद सुहैल अख्तर, स्थानीय

"रात को जब मैं होटल से बाहर निकला तो देखा आग लगी हुई है. मैंने गैरेज मालिक को फोन किया और जानकारी दी. फायर ब्रिगेड को फिर फोन किया गया. आग पर काबू पाने में दो से तीन घंटे लग गए."- राकेश कुमार, रेस्टोरेंट संचालक

पढ़ें- आरा की रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ का सामान जलकर राख

देखें वीडियो

गया: बिहार के गया में चार पहिया वाहनों के गैरेज में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना में सात वाहन धूू-धूकर जल गए. यह घटना विष्णुपद थाना अंतर्गत खटकाचक में स्थित एएनआर ऑटोमोबाइल शोरूम में हुई. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी विस्फोट कर गया. सिलेंडर के विस्फोट की आवाज से लोग सहम गए.

गया में एक गैरेज में लगी भीषण आग: शोरूम के मालिक अमानुल्लाह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से इस गैरेज को लोन लेकर खोला था. सब कुछ जलकर खाक हो गया है. आग लगने के दौरान सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ. हालांकि विस्फोट से किसी को क्षति नहीं हुई है.

"मुझे स्थानीय लोगों के द्वारा गैरेज में आग लगने की जानकारी मिली. जब तक मैं पहुंचा, तब तक सब कुछ जल चुका था. मेरा लैपटॉप आदि भी इस घटना में जल चुका है. 7 वाहन पूरी तरह से जले हैं. वहीं, एक वाहन आंशिक रूप से जला है. जिनकी गाड़ियां जली हैं मैं उनको अब क्या जवाब दूंगा. अब प्रशासन की ओर से हमें कुछ मदद दी जाए."- अमानुल्लाह उर्फ छोटू मिस्त्री, गैरेज संचालक

सात गाड़ियां जलकर खाक: दरअसल एएनआर ऑटो मोबाइल में बीती देर रात्रि को आग लग गई. आज इतनी भीषण थी, कि देखते-देखते गैरेज में रखे कई वाहन चपेट में आ गए. एक के बाद एक सात वाहन पूरी तरह से जल गए. वहीं एक वाहन आंशिक रूप से जला है. कुल सात वाहनों के जलने की घटना की जानकारी के बाद मकान गैरेज मालिक अमानुल्लाह उर्फ छोटू कुमार काफी सदमे में हैं. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: बीते दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बीच बिजली के बोर्ड में पानी घुस आया था, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई. आग की भीषण लपटों को देख स्थानीय लोग और पास के मां लक्ष्मी रेस्टोरेंट चलाने वाले दुकानदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और दुकानदार के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग भीषण रूप ले चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई.

4 घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू: इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, अगलगी की घटना के दौरान गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसमें भी विस्फोट हुआ. विस्फोट काफी भयानक था, जिससे लोग सहम गए.

रात को 11 बजे पता चला कि गैरेज में आग लग गई है. मैं पहुंचा तो देखा कि जबरदस्त आग लगी है. आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई. तीन बजे के आस-पास आग पर काबू पाया जा सका.- मोहम्मद सुहैल अख्तर, स्थानीय

"रात को जब मैं होटल से बाहर निकला तो देखा आग लगी हुई है. मैंने गैरेज मालिक को फोन किया और जानकारी दी. फायर ब्रिगेड को फिर फोन किया गया. आग पर काबू पाने में दो से तीन घंटे लग गए."- राकेश कुमार, रेस्टोरेंट संचालक

पढ़ें- आरा की रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ का सामान जलकर राख

Last Updated : Dec 8, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.