गया: जिले में गर्मी बढ़ने के बाद से ही आग ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है. आये दिन अगलगी की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इसी कड़ी में शनिवार को इमामगंज इलाके में दलित परिवार के घर में भीषण आग लग गई. जिससे घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें : गया: बेलागंज में 8 कोरोना मरीजों में से 1 की मौत, सिंघौल गांव को किया गया सील
हजारों की संपत्ति का नुकसान
घटना इमामगंज प्रखंड के भौर-तेतरिया की है जहां मिरचू भुईयां के घर में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई. इस अगलगी घटना तब हुई जब मिरचू भुईयां अपने परिवारों के साथ सो रहे थे. हादसे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वही मिरचू भुईयां भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग सेइमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
परिवार से मिले मंत्री
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एससी एसटी के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पीड़ित परिवार घर पहुंचकर उनसे बातचीत की. कई घंटों बीत जाने के बाद भी अंचलाधिकारी नहीं पहुंचे से मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नाराजगी जताई. संतोष कुमार सुमन ने मिरचू भुईयां के परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मिरचू भुईयां को उचित इलाज का भरोसा दिलाया. संतोष कुमार सुमन ने बीडीओ को जमकर फटकार लगाते हुए पीड़ित परिवार को जल्द इंदिरा आवास दिलवाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : गया: शेरघाटी में फिर से कोरोना का कहर, 12 संक्रमित मरीजों की पहचान
वहीं, मंत्री संतोष कुमार सुमन ने झिकटिया पहुंचकर आमोद पासवान के धर पहुंचे जो 28 मार्च को सड़क दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गए थे उनके मेडिकल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जहां उन्होंने परिवारों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.