गया(टिकारी): अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठना आशा कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया. आशा कार्यकर्ताओं पर आचार सहंति उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. टिकारी सीओ आनंद प्रकाश राम ने देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन कर्मी सहित 14 आशा कार्यकर्ताओं को नामजद बनाते हुए टिकारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले पर टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
सीओ आनंद प्रकाश राम की ओर से दर्ज कराये गए प्राथमिकी में कहा गया है कि आचार संहिता लागू हो जाने के बावजूद भी अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. और कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के बहकावे में आकर हंगामा किया. आनंद प्रकाश राम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तीन कर्मी समेत 14 लोगो को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
5 सूत्री मांग को लेकर धरना
बता दें कि बीते 28 अगस्त से लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी था. सोमवार को 17 आशा कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठ गई. आशा कार्यकर्ताओं को धरना से हटाने गये टिकारी सीओ और टिकारी थानाध्यक्ष को काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा.