गया: बिहार के गया में महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Constable commits suicide in Gaya ) कर ली. महिला पुलिसकर्मी अंशु कुमारी (21 वर्ष) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी पीएन साहू स्थानीय थाना के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.
ये भी पढ़ें- अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भागा किशोर, पुलिस कर रही मामले की जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सिपाही अंशु कुमारी 112 गश्ती वाहन पर डियूटी के रूप में तैनात थी. वह पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी. आज जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो, उसके साथ रहने वाले पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा, तो अंशु कुमारी का शव रस्सी से लटकता नजर आया. जिसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. अंशु कुमारी मुख्य रूप से औरंगाबाद जिला के हसपुरा की रहने वाली थी.
मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि कल देर रात्रि अंशु कुमारी ड्यूटी कर वापस अपने कमरे पर लौट गई थी. फिर दरवाजा बंद कर सो गईं. लेकिन अहले सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की से झांक कर देखा गया, जहां पंखे के सहारे उसका शव लटकता हुआ पाया गया. इसके बाद शव को उतारा गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
''कल अंशु कुमारी ड्यूटी करके वापस अपने कमरे में लौट गई थी. दरवाजा बंद करके सो गई. सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा गया. उसका शव पंखे से लटक रहा था. शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला प्रतीत होता है''- अशोक प्रसाद, सिटी एसपी
घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टया में सुसाइड का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि आसपास के कमरों में भी महिला सिपाही किराए पर रह रही हैं. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसका सीडीआर निकाला जाएगा.