गया(बाराचट्टी): जिले में वज्रपात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में रविवार को खेत में काम कर रहे एक किसान इसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
बाराचट्टी थानां क्षेत्र का मामला
पूरा मामला बाराचट्टी थानां क्षेत्र के कुरमावा गांव का है. जहां गांव निवासी 55 वर्षीय रामजतन प्रसाद खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इसी क्रम में वज्रपात का शिकार होकर वह बुरी तरह झुलस गए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटन की सूचना गांव पहुंचते ही खेत पर लोगों की भीड़ लग गई. उन्होंने आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वे घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. असमय उनकी मौत पर परिवार पर दूख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि घटना की जानकारी प्रशासन को भी दी गई. अधिकारियों ने मृतक के परिजन को मुआवजा के तौर पर 4 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है.