गया: अपने विदाई समारोह के दौरान भावुक हो उठे प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सौरव सुमन यादव ने कहा कि बहुत कम समय में भी बेलागंज के लोगों से जो प्रेम और प्रतिष्ठा हमें मिली है, उसे हम जीवन भर याद रखेंगे. मेरे अल्प समय के कार्यकाल में यहां के कर्मियों, जनता और मीडिया के साथियों से जो सहयोग हमें मिला वो मेरे जीवन के हर कदम पर एक सीख रहेगा.
ये भी पढ़ें- गया: कार्यपालक सहायकों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन
भावुक हुए प्रशिक्षु आईएएस सौरव सुमन
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सौरव सुमन यादव ने कहा कि बेलागंज के लोगों का दिया गया प्यार और सहयोग हमें हमेशा याद रहेगा. बेलागंज से मेरा आत्मीय रिश्ता जुड़ गया गया है. जो हमेशा बना रहेगा. वहीं, बीडीओ कुन्दन कुमार ने अपने अभिनन्दन के दौरान उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रखंड कार्यालय से किसी भी व्यक्ति को कार्य समस्या को लेकर निराश नहीं लौटने दिया जाएगा. आधिकारिक तौर पर सभी को समान अधिकार और सहयोग मिलेगा.
ये भी पढ़ें- शिवहर में एक छात्र में कोरोना की हुई पुष्टि, स्कूल को किया गया बंद
प्रशिक्षु आईएएस का विदाई समारोह
कार्यक्रम के दौरान नेयामतपुर आश्रम कमिटी के संयोजक रविशंकर कुमार के नेतृत्व में आश्रम कमिटी के सदस्य अर्जुन सागर, मोहित त्रिपाठी आदि लोगों ने दोनों अधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. आश्रम कमिटी ने आश्रम के विकास कार्य में सराहनीय प्रयास किए जाने के लिए दोनों अधिकारियों को धन्यवाद दिया.