ETV Bharat / state

हम नेता अनिल कुमार का बयान, कहा- पार्टी का किसी भी दूसरे दल में नहीं होगा विलय - विलय

गुरुवार को हम के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार मानपुर प्रखंड के बाईपास रोड के फैमिली मॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई बातों पर चर्चा की.

gaya
gaya
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:19 PM IST

गया: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुरुवार को मानपुर प्रखंड के बाईपास रोड के फैमिली मॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौराना अनिल कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर कई सवालों का जवाब दिया.

कार्यक्रम के दौरान हम के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. विभिन्न पार्टियां नेताओं को अपनी पार्टी में लाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही है.

26 जून को होगी कॉर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक
अनिल कुमार ने कहा कि जहां तक हम पार्टी का सवाल है, महागठबंधन के तहत इस वक्त कई पार्टियां हैं. इसे लेकर एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई थी. लेकिन विगत कई दिनों से कमेटी के अन्य पार्टियों ने हम पार्टी को दरकिनार किया है. इसे लेकर 26 जून को कॉर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक रखी गई है. इस बैठक में यह साफ हो जाएगा कि हमारी पार्टी किसके साथ चुनाव लड़ेगी.

पेश है रिपोर्ट

'नहीं करेगी हमारी पार्टी किसी के साथ विलय'
उन्होंने कहा कि जहां तक हम पार्टी के विलय का सवाल है तो हमारी पार्टी किसी के साथ विलय नहीं करेगी. हमलोग अपनी पार्टी में रहकर ही पार्टी को मजबूत और विस्तार करेंगे. साथ ही पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक निर्णय लेने की बात है तो वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इसके लिए अधिकृत हैं. इस कार्यक्रम के दौरान मानपुर के समाजसेवी रोटेरियन अशोक कुमार सिंह, मॉल के प्रोपराइटर संजय कश्यप सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

मॉल का निरीक्षण करते वरिष्ठ नेता अनिल कुमार
मॉल का निरीक्षण करते वरिष्ठ नेता अनिल कुमार

गया: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुरुवार को मानपुर प्रखंड के बाईपास रोड के फैमिली मॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौराना अनिल कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर कई सवालों का जवाब दिया.

कार्यक्रम के दौरान हम के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. विभिन्न पार्टियां नेताओं को अपनी पार्टी में लाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही है.

26 जून को होगी कॉर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक
अनिल कुमार ने कहा कि जहां तक हम पार्टी का सवाल है, महागठबंधन के तहत इस वक्त कई पार्टियां हैं. इसे लेकर एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई थी. लेकिन विगत कई दिनों से कमेटी के अन्य पार्टियों ने हम पार्टी को दरकिनार किया है. इसे लेकर 26 जून को कॉर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक रखी गई है. इस बैठक में यह साफ हो जाएगा कि हमारी पार्टी किसके साथ चुनाव लड़ेगी.

पेश है रिपोर्ट

'नहीं करेगी हमारी पार्टी किसी के साथ विलय'
उन्होंने कहा कि जहां तक हम पार्टी के विलय का सवाल है तो हमारी पार्टी किसी के साथ विलय नहीं करेगी. हमलोग अपनी पार्टी में रहकर ही पार्टी को मजबूत और विस्तार करेंगे. साथ ही पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक निर्णय लेने की बात है तो वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इसके लिए अधिकृत हैं. इस कार्यक्रम के दौरान मानपुर के समाजसेवी रोटेरियन अशोक कुमार सिंह, मॉल के प्रोपराइटर संजय कश्यप सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

मॉल का निरीक्षण करते वरिष्ठ नेता अनिल कुमार
मॉल का निरीक्षण करते वरिष्ठ नेता अनिल कुमार
Last Updated : Jun 27, 2020, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.