गया: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के का मतदान कल 28 अक्टूबर को होना है. इसको लेकर मंगलवार को गया स्थित तीन स्ट्रांग रूम से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीन भारी सुरक्षा के साथ क्लस्टर के लिए भेजा गया. सुरक्षा जवानों की निगरानी में ईवीएम को डिस्पैच किया गया.
जानकारी के मुताबिक गया के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में तीन विधानसभा का ईवीएम कोषांग सेंटर बनाया गया है. जहां सुरक्षा बलों की निगरानी में ईवीएम मशीन को क्लस्टर सेंटर पर ले जाया गया. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में बाराचट्टी, शेरघाटी और इमामगंज विधानसभा के लिए ईवीएम मशीन को भारी सुरक्षा बल के साथ भेजा गया. यह तीनों क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. जहां पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.
मतदानकर्मी ने दी जानकारी
चुनावी तैयारियों की जानकारी देते हुए मतदान कर्मी ने बताया कि हम ईवीएम कोषांग से ईवीएम वीवीपैट मशीन को लेकर अपने कलस्टर के लिए जा रहे हैं. बुधवार को बूथ पर हम अपने सेक्टर के 11 लोगों के साथ जाएंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सेक्टर बाराचट्टी में बीएसएफ जवानों की तैनाती की गई है. गया में 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 29 लाख 79 हजार 732 मतदाता हैं. वहीं 4430 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने 25,000 सुरक्षाबलों की तैनाती की है.