गया: इमामगंज में सांख्यिकी विभाग के द्वारा गेहूं की क्रॉप कटिंग की गई. क्रॉप कटिंग में किसान को मुहैया कराए गए जमीन में लगाए गए गेहूं की फसल की पैदावार का आकलन किया गया.
ये भी पढ़ें: बेतिया: गौनाहा प्रखंड के नहरों में नही हैं पानी, पटवन के लिए परेशान किसान
गेहूं की पैदावार का किया गया आकलन
क्षेत्र के बभण्डीह ग्राम में किसान रामानुज प्रसाद के द्वारा किए गए तकनीकी तरीके से गेहूं की खेती की शनिवार को क्रॉप कटिंग की गई. ये क्रॉप कटिंग सांख्यिकी विभाग के द्वारा की गई. कृषि पदाधिकारी वीरमनी पाठक और प्रखंड बीडीओ जय किशन कुमार की देखरेख में किसान रामानुज प्रसाद के खेत में लगी गेहूं की फसल को क्रॉप कटिंग करवाई गयी. कृषि पदाधिकारी वीरमनी पाठक ने बताया कि इस दौरान गेहूं के पैदावार के लिए मुहैया कराए गए खेतों में लगाए गए गेहूं की फसल के उर्वरक को क्रॉप कटिंग करवा कर गेहूं की फसल की उपज का आकलन किया गया है.
अच्छी रही गेहूं की पैदावार
10 गुना 5 मीटर क्षेत्रफल में किए गए क्रॉप कटिंग में 15 किलो 600 ग्राम गेहूं की उपज प्राप्त हुई. जिसमें 31 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार का परिणाम सामने आया. जिसके अनुसार अच्छी पैदावार होने का आकलन किया गया. इस मौके पर सांख्यिकी विभाग के पदाधिकारी राजेश कुमार, किसान सलाहकार दिव्य ज्योति, अंकुश किरण, अमरेंद्र कुमार सहित दर्जनों किसान भी मौजूद थे.