गया: बुढ़िया नदी के किनारे अवैध रूप से बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए अंचलाधिकारी ने नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. अतिक्रमणकारी महिलाओं ने सीओ शेरघाटी के खिलाफ एक आक्रोश रैली भी निकाली. रैली प्रखंड कार्यालय पर जाकर खत्म हुई. लोगों ने प्रशासन से अपने लिए रहने के लिए जमीन की डिमांड की.
अतिक्रमण हटाने के खिलाफ आक्रोश रैली
रैली निकाल रहे लोगों का कहना था कि कड़ाके की ठंड के बीच बेसहारा करना ठीक नहीं, ऐसे में उनके परिवार के लोग कहां जाएंगे. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें रहने के लिए दूसरी जमीन आवंटित न कर दी जाए तब तक कोई कार्रवाई न हो.
गौरतलब है कि नई बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाया जा चुका है. शेरघाटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पिछले 7 दिसंबर से जारी है, जो अगले 27 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि अभी तक मात्र दो दिन ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.