ETV Bharat / state

गया: शेरघाटी में सड़क पर उतरी महिलाएं, झुग्गी-झोपड़ी हटाने के नोटिस का विरोध - SHERGHATI NEWS

भीषण ठंड में बूढ़ी नदी के किनारे अवैध तरीके से रहने वालों को प्रशासन ने नोटिस थमा दिया है. अब उन्हें कब्जा की गई जमीन खाली करनी होगी. हालाकि इस नोटिस के खिलाफ लोगों ने शेरघाटी सीओ के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली है.

शेरघाटी अंचलाधिकारी के खिलाफ निकाली रैली
शेरघाटी अंचलाधिकारी के खिलाफ निकाली रैली
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 2:08 PM IST

गया: बुढ़िया नदी के किनारे अवैध रूप से बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए अंचलाधिकारी ने नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. अतिक्रमणकारी महिलाओं ने सीओ शेरघाटी के खिलाफ एक आक्रोश रैली भी निकाली. रैली प्रखंड कार्यालय पर जाकर खत्म हुई. लोगों ने प्रशासन से अपने लिए रहने के लिए जमीन की डिमांड की.

अतिक्रमण हटाने के खिलाफ आक्रोश रैली
रैली निकाल रहे लोगों का कहना था कि कड़ाके की ठंड के बीच बेसहारा करना ठीक नहीं, ऐसे में उनके परिवार के लोग कहां जाएंगे. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें रहने के लिए दूसरी जमीन आवंटित न कर दी जाए तब तक कोई कार्रवाई न हो.

गौरतलब है कि नई बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाया जा चुका है. शेरघाटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पिछले 7 दिसंबर से जारी है, जो अगले 27 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि अभी तक मात्र दो दिन ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

गया: बुढ़िया नदी के किनारे अवैध रूप से बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए अंचलाधिकारी ने नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. अतिक्रमणकारी महिलाओं ने सीओ शेरघाटी के खिलाफ एक आक्रोश रैली भी निकाली. रैली प्रखंड कार्यालय पर जाकर खत्म हुई. लोगों ने प्रशासन से अपने लिए रहने के लिए जमीन की डिमांड की.

अतिक्रमण हटाने के खिलाफ आक्रोश रैली
रैली निकाल रहे लोगों का कहना था कि कड़ाके की ठंड के बीच बेसहारा करना ठीक नहीं, ऐसे में उनके परिवार के लोग कहां जाएंगे. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें रहने के लिए दूसरी जमीन आवंटित न कर दी जाए तब तक कोई कार्रवाई न हो.

गौरतलब है कि नई बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाया जा चुका है. शेरघाटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पिछले 7 दिसंबर से जारी है, जो अगले 27 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि अभी तक मात्र दो दिन ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.