गया: बिहार के गया में 11 अप्रैल को अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार शिविर (Employment camp in Lower Regional Planning Office) लगाया जाना है. इसमें युवाओं के लिए कई सुनहरे मौके सामने हैं. 11 अप्रैल को गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में उक्त रोजगार शिविर लगेगी. एचसीएल ट्रेंनिंग एंड स्टाफिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा राज्य के 10+2 उतीर्ण उम्मीदवारों को रोजगार परक प्रशिक्षण एवं उच्च शिक्षा दिलाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार शिविर लगाया जाएगा.
100 पदों पर होगा चयन: 12वीं के छात्र-छात्राएं जिन्होंने 2022 या 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है उन्हें वरीयता दी जाएगी. अभ्यर्थी छात्रों का उक्त परीक्षा में कुल न्यूनतम अंक 60% अनिवार्य किया गया है. वहीं, गणित में 35 अंक होने चाहिए. इस संबंध में सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त शिविर में एचसीएल ट्रेंनिंग एंड स्टाफिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा आईटी प्रोफेशनल के लिए 100 पदों पर छात्र एवं छात्राओं का चयन किया जाएगा.
सालाना मिलेगी अच्छी तनख्वाह: इस प्रशिक्षण सह प्लेसमेंट कार्यक्रम के बाद कंपनी के द्वारा 1.88 लाख से लेकर 2.20 लाख सालाना वेतन भुगतान किया जाएगा. निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के सभी योग्य छात्र एवं छात्राएं इस रोजगार शिविर में भाग लें एवं आईटी सेक्टर में रोजगार प्राप्त करें. इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रिया पूर्णत निशुल्क है.
"अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में 11 अप्रैल को रोजगार शिविर का आयोजन है. इस रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में युवा शामिल हों, और आईटी सेक्टर में रोजगार प्राप्त करें. इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रिया पूर्णतया निशुल्क है."- निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक अवर प्रादेशिक नियोजनालय