गयाः जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक इसके आधे दर्जन से ज्यादा संदिग्ध मरीज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं. इस दौरान शुक्रवार को कोरोना वायरस का आठवां संदिग्ध मरीज भी एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
ओमान से आया युवक
बताया जा रहा है भर्ती कराया गया आठवां संदिग्ध 10 मार्च को ओमान से औरंगाबाद आया था. ओमान में ही उसे सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत हुई थी. यहां पहुंचने के बाद वो औरंगाबाद में स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने पहुंचा. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है.
ब्लड सैंपल भेजा गया पटना
बहरहाल मरीज को आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. संदिग्ध का ब्लड सैंपल लेकर पटना भेजा गया है. बता दें कि पहले से अस्पताल में भर्ती जापानी युवक का जांच रिपोर्ट अभी नहीं आया है. जिससे दोनों मरीजों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.