गया: बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दोवाट गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल और बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गांजा और अफीम बरामद किया गया है. बाराचट्टी थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि बाराचट्टी पुलिस एसएसबी की टीम एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के लिए जंगली इलाके में गई थी.
8 किलो गांजा बरामद
इस दौरान सूचना मिली कि दोवाट के जंगली क्षेत्र में 8 किलो गांजा और 800 ग्राम तरल अफीम छुपा कर रखा गया है. जिसे बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है कि दोवाट गांव में अफीम किसने छुपा कर रखी थी.
नशीले पदार्थों के कारोबार पर रोक
सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ बाराचट्टी में नशीले पदार्थों के कारोबार को भी रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. वहीं इसके पूर्व में लगातार अभियान चलाकर अफीम के फसल को नष्ट किया गया है. साथ ही पुलिस सूदूरवर्ती इलाके में जागरूकता चलाने का काम भी समय-समय पर कर रही है.