गया: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक (East Central Railway General Manager) अनुपम शर्मा शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान गया जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में रेल अधिकारियों के साथ बैठक की. निरीक्षण कार्यक्रम (ECR General Manager Inspected Gaya Junction)के दौरान उन्होंने गया में आरपीएफ बैरक का उद्घाटन भी किया. इसके बाद उन्होंने गया जंक्शन के पूछताछ कार्यालय का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- सारण DRM ने मशरख जंक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान गया जंक्शन का निरीक्षण किया गया. पूरे साल में एक बार ये काफी महत्वपूर्ण निरीक्षण होता है. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर चल रहे प्रगति कार्य की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा को और भी बेहतर किया जा रहा है. किसी भी तरह फंड्स की कमी नहीं है. हर हाल में यात्री सुविधा को और भी बेहतर किया जाएगा. जिसकी समीक्षा की गई है. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. रेलवे सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, यात्रियों को सुरक्षात्मक और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है. इसी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.
वहीं, निरीक्षण के दौरान उनके साथ रेलवे सुरक्षा बल के आईजी एस. मयंक, डीआरएम राजेश कुमार पांडेय, रेसुब कमांडेंट आशीष मिश्रा, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांश रंजन, मिथलेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष ईसीआरकेयू हाजीपुर सह पीएनएम प्रभारी, बीबी पासवान, केन्द्रीय संगठन मंत्री ईसीआरकेयू हाजीपुर, मुकेश सिंह शाखा सचिव गया, गया शाखा अध्यक्ष, एम एल मंडल, स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार, दीपक कुमार स्टेशन अधीक्षक, विनोद कुमार सिंह स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. गया जंक्शन के निरीक्षण के बाद वो गढ़वा रोड स्टेशन के निरीक्षण के लिए निकल गए.
ये भी पढ़ें- सांसद राकेश सिन्हा ने किया बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण, यात्री सुविधा को लेकर दिए कई निर्देश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP