ETV Bharat / state

ANMCH में हर्निया की समस्या लेकर पहुंचा मरीज, डॉक्टर ने कर दिया पांव का ऑपरेशन - आपरेशन में शामिल डॉक्ट

आपरेशन में शामिल डॉक्टर, नर्स और स्टाफ सभी एक सुर में कह रहे हैं कि मरीज के पैर में घाव था, इसलिए पैर का ऑपरेशन किया गया.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 12:17 PM IST

गया: मगध मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, डॉक्टरों ने हाइड्रोसिल और हारनिया का ऑपरेशन कराने पहुंचे एक मरीज के पांव का ऑपरेशन कर दिया. अब अस्पताल अधीक्षक कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

पूरा मामला जिले के परैया थाना स्थित पुनाकलां गांव का है. जहां रामभजन यादव के बेटे भुवनेश्वर यादव का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन होना था, उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया.

मगध मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही

डॉक्टर ने किया अनसुना
मरीज की मानें तो जब तक वह होश में था, तब तक हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाने की बात कह रहा था, लेकिन उसकी बात को डॉक्टरों ने अनसुना कर दिया. यहां तक कि मरीज का बीएचटी देखे बिना ही ऑपरेशन कर दिया.

  • इस अद्भुत खून चूसने वाले जलोका कीड़ा से होता है चर्म रोग का इलाज, आयुर्वेद चिकित्सा की है नई पद्धति https://t.co/okfel3dAsZ

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पैर में कोई दिक्कत ही नहीं है
भुवनेश्वर यादव ने बताया मैं जब तक होश में था. डॉक्टर और नर्स को हाइड्रोसिल के ऑपरेशन के लिए बोल रहा था, लेकिन उन लोगों ने पैर का ऑपरेशन कर दिया. जबकि मेरे पैर में कोई दिक्कत ही नहीं है. उसने बताया कि वह सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुआ था और मंगलवार को ऑपरेशन किया गया.

  • पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम https://t.co/1PayXPzmbT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बहाने बना रहे डॉक्टर
वहीं, आपरेशन में शामिल डॉक्टर, नर्स और स्टाफ सभी एक सुर में कह रहे हैं कि मरीज के पैर में घाव था, इसलिए पैर का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने कहा कि इस मामले में परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि कोई शिकायत मिलेगी तो जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

गया: मगध मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, डॉक्टरों ने हाइड्रोसिल और हारनिया का ऑपरेशन कराने पहुंचे एक मरीज के पांव का ऑपरेशन कर दिया. अब अस्पताल अधीक्षक कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

पूरा मामला जिले के परैया थाना स्थित पुनाकलां गांव का है. जहां रामभजन यादव के बेटे भुवनेश्वर यादव का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन होना था, उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया.

मगध मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही

डॉक्टर ने किया अनसुना
मरीज की मानें तो जब तक वह होश में था, तब तक हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाने की बात कह रहा था, लेकिन उसकी बात को डॉक्टरों ने अनसुना कर दिया. यहां तक कि मरीज का बीएचटी देखे बिना ही ऑपरेशन कर दिया.

  • इस अद्भुत खून चूसने वाले जलोका कीड़ा से होता है चर्म रोग का इलाज, आयुर्वेद चिकित्सा की है नई पद्धति https://t.co/okfel3dAsZ

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पैर में कोई दिक्कत ही नहीं है
भुवनेश्वर यादव ने बताया मैं जब तक होश में था. डॉक्टर और नर्स को हाइड्रोसिल के ऑपरेशन के लिए बोल रहा था, लेकिन उन लोगों ने पैर का ऑपरेशन कर दिया. जबकि मेरे पैर में कोई दिक्कत ही नहीं है. उसने बताया कि वह सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुआ था और मंगलवार को ऑपरेशन किया गया.

  • पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम https://t.co/1PayXPzmbT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बहाने बना रहे डॉक्टर
वहीं, आपरेशन में शामिल डॉक्टर, नर्स और स्टाफ सभी एक सुर में कह रहे हैं कि मरीज के पैर में घाव था, इसलिए पैर का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने कहा कि इस मामले में परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि कोई शिकायत मिलेगी तो जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Intro:मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों का बड़ा लापरवाही सामने आया है। परैया थाने के पुनाकलां गांव के रामभजन यादव के बेटे भुवनेश्वर यादव का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करना था लेकिन डॉक्टरों ने पैर में ऑपरेशन कर दिया। अस्पताल अधीक्षक ने कहा परिजन के शिकायत करने पर कारवाई होगी।Body:मरीज जब तक होश में था तब तक हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाने का बात कर रहा था। लेकिन उसकी बात को कोई नही सुना उसकी बात छोड़िए मरीज का बीएचटी देखे बिना ऑपरेशन कर दिया। आपरेशन में शामिल डॉक्टर, नर्स और स्टाफ सभी एक सुर से कह रहे है मरीज के पैर में घाव था इसलिए पैर का ऑपरेशन किया गया। सवाल उठता है डॉक्टर, नर्स मरीज बीएचटी देखे बिना कैसे आपरेशन कर देता है।

भुवनेश्वर यादव ने बताया मैं जब तक होश में था मैं डॉक्टर को और नर्स को हाइड्रोसिल के ऑपरेशन के लिए बोल रहा था। लेकिन उन लोगो ने पैर का ऑपरेशन कर दिया। जबकि मेरे पैर कोई दिक्कत नही है। सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे ,मंगलवार का ऑपरेशन किया गया।

अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने इस मामले में परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। उनके संज्ञान में मामला आ गया है. जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.