गयाः आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ताकि मतदाता मतदान के प्रति जागरुक हों. इसी के तहत जीविका दीदियों ने आकर्षक रंगोली बनाया और स्काउट एंड गाइड्स के जरिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसे डीएम अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जितनी तैयारियां कर रहा है, उससे ज्यादा चुनाव आयोग भी तैयारियों में लगा हुआ है. चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी के तहत गया के समाहरणालय में रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए स्काउट एंड गाइड्स के जरिए जागरूकता रैली निकाली गई.
'मतदान करना लोगों का संवैधानिक अधिकार'
मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान करना लोगों का संवैधानिक अधिकार है.
ये भी पढ़ेंः बिहार महासमर 2020: BJP के स्टार नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी, तेज हुई चुनावी तैयारी
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा कार्य
जिला प्रशासन द्वारा मतदान को सुगम और सुलभ बनाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. अगर किसी योग्य मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तो प्रपत्र छह भर का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने और दिव्यांग जनों को चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही मतदान केंद्रों पर सुविधाओं से अवगत कराने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है.
गौरतलब है कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों में आठ मतदाता जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. साथ ही होडिंग्स और फ्लेक्स के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.