गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को गया कॉलेज में बनाए गए टिकरी, गुरुआ, गया सदर, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में बनाए गए बाराचट्टी, इमामगंज और शेरघाटी विधानसभा के सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.
इसके बाद डीएम ने जगजीवन कॉलेज में बनाए गए बोधगया और अतरी विधानसभा के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी विधानसभा के सील किए स्ट्रांग रूम का घूम-घूम कर निरीक्षण किया. साथ ही डीएम ने सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त सीआईएसएफ और बीएसएफ के जवान को लगातार सीसीटीवी फुटेज को चेक करते रहने का निर्देश दिया. वहीं सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी का बैकअप कम से कम 15 दिन तक का रखने का निर्देश दिया.
डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक, संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी और वज्र गृह के प्रभारी के अलावा किसी भी पदाधिकारी को वज्र गृह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. साथ ही जो भी संबंधित पदाधिकारी स्ट्रांग रूम का विजिट करेंगे तो अनिवार्य रूप से एंट्री टाइम सहित हस्ताक्षर विज़िटर पंजी में करेंगे. साथ ही वज्र गृह के पास कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे. ताकि समय-समय पर सुझाव प्राप्त किया जा सके. इसके उपरांत उन्होंने संबंधित पदाधिकारी और सीआईएसएफ के जवानों को कई आवश्यक निर्देश दिए.