ETV Bharat / state

गया: DM और SP ने भरदुआ गांव का किया निरीक्षण, सभी बॉर्डर को सील करने का निर्देश - गया में भरदुआ गांव को किया सील

गया में डीएमऔर एसएसपी ने भरदुआ गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलाके के सभी गलियों में मजबूती से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया.

gaya
gaya
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:56 PM IST

गया: डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से टिकारी अनुमंडल अंतर्गत भरदुआ गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर और उसके आस पास के मुहल्ले/टोला का मुआयना किया. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को इस एरिया में चार मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो इस गांव की निगरानी ड्रोन कैमरा से करते रहें. इस मुहल्ले में लगभग 180 घर हैं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 4 टीम बनाकर सभी घरों के सदस्यों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही स्क्रीनिंग करते समय सभी एएनएम यह जानकारी प्राप्त करेंगे कि संक्रमित व्यक्ति से कोई मिला है या नहीं या घर का कोई सदस्य किसी अन्य राज्य या अन्य जिले से आए हैं या नहीं?


गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग
डीएम ने कहा कि यदि गांव का कोई व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया होगा, तो उसे गांव में ही उसके घर पर ही क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. इसलिए गांव के सभी व्यक्ति स्क्रीनिंग के दौरान एएनएम डॉक्टर को सही जवाब देंगे. ताकि वे खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार और गांव को सुरक्षित रखें. निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस क्षेत्र में करीब 4-5 संकरी सड़क है, जो कहीं न कहीं गांव के सहारे मुख्य सड़क को जोड़ती है. डीएम ने सभी इंट्री और एग्जिट पॉइंट को अविलंब बंद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस गांव से बाहर जाने के लिए या गांव में प्रवेश करने के लिए केवल एक ही रास्ता रहेगा.

gaya
ग्रामीणों से बात करते डीएम

पुलिस कैंप करने का निर्देश
ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि संक्रमित व्यक्ति 20 अप्रैल को ट्रक से रफीगंज तक आया और रफीगंज से अपने परिवार के सदस्य के साथ साइकिल से अपने गांव तक आया. डीएम ने संक्रमित व्यक्ति के साथ जो साइकिल पर सवार था, उस व्यक्ति को सिद्धार्था बिहार बोधगया के अलग कमरे में क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आसपास की दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.

यदि किसी को सामान लेना रहेगा तो दुकानदार उसे होम डिलीवरी देगा. लेकिन किसी भी हालत में 3 किलोमीटर के दायरे में दुकान नहीं खुलेगी. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गांव के स्कूल में 28 दिनों के लिए पुलिस कैंप करने का निर्देश दिया.

gaya
डीएम ने गांव का किया निरीक्षण

सभी बॉर्डर को सील करने का निर्देश
कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाके के 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में पूर्णतः लॉक डाउन कर दिया गया है. टिकारी नगर निकाय और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पूरे क्षेत्र और एक-एक घर को सेनेटाइज किया जाए. फायर ब्रिगेड के 2 छोटे वाहन से और नगर निकाय टिकरी के कर्मी पीपीई प्रोटेक्शन ड्रेस के साथ सभी घरों को सेनेटाइज कर रहे हैं. डीएम ने अंचलाधिकारी को उस इलाके के सभी गलियों में मजबूती से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया है.

gaya
सभी बॉर्डर को किया गया सील

इसके बाद डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर राज स्कूल का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन में रखे सभी व्यक्तियों का प्रतिदिन स्क्रीनिंग कराई जाए. 5 दिनों के बाद उनका सैंपलिंग कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी सीमाओं को सील करने और उस बिंदु पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया. इसके बाद उन्होंने टिकारी -जहानाबाद-अरवल के शादीपुर बॉर्डर का मुआयना किया.

गया: डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से टिकारी अनुमंडल अंतर्गत भरदुआ गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर और उसके आस पास के मुहल्ले/टोला का मुआयना किया. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को इस एरिया में चार मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो इस गांव की निगरानी ड्रोन कैमरा से करते रहें. इस मुहल्ले में लगभग 180 घर हैं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 4 टीम बनाकर सभी घरों के सदस्यों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही स्क्रीनिंग करते समय सभी एएनएम यह जानकारी प्राप्त करेंगे कि संक्रमित व्यक्ति से कोई मिला है या नहीं या घर का कोई सदस्य किसी अन्य राज्य या अन्य जिले से आए हैं या नहीं?


गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग
डीएम ने कहा कि यदि गांव का कोई व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया होगा, तो उसे गांव में ही उसके घर पर ही क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. इसलिए गांव के सभी व्यक्ति स्क्रीनिंग के दौरान एएनएम डॉक्टर को सही जवाब देंगे. ताकि वे खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार और गांव को सुरक्षित रखें. निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस क्षेत्र में करीब 4-5 संकरी सड़क है, जो कहीं न कहीं गांव के सहारे मुख्य सड़क को जोड़ती है. डीएम ने सभी इंट्री और एग्जिट पॉइंट को अविलंब बंद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस गांव से बाहर जाने के लिए या गांव में प्रवेश करने के लिए केवल एक ही रास्ता रहेगा.

gaya
ग्रामीणों से बात करते डीएम

पुलिस कैंप करने का निर्देश
ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि संक्रमित व्यक्ति 20 अप्रैल को ट्रक से रफीगंज तक आया और रफीगंज से अपने परिवार के सदस्य के साथ साइकिल से अपने गांव तक आया. डीएम ने संक्रमित व्यक्ति के साथ जो साइकिल पर सवार था, उस व्यक्ति को सिद्धार्था बिहार बोधगया के अलग कमरे में क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आसपास की दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.

यदि किसी को सामान लेना रहेगा तो दुकानदार उसे होम डिलीवरी देगा. लेकिन किसी भी हालत में 3 किलोमीटर के दायरे में दुकान नहीं खुलेगी. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गांव के स्कूल में 28 दिनों के लिए पुलिस कैंप करने का निर्देश दिया.

gaya
डीएम ने गांव का किया निरीक्षण

सभी बॉर्डर को सील करने का निर्देश
कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाके के 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में पूर्णतः लॉक डाउन कर दिया गया है. टिकारी नगर निकाय और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पूरे क्षेत्र और एक-एक घर को सेनेटाइज किया जाए. फायर ब्रिगेड के 2 छोटे वाहन से और नगर निकाय टिकरी के कर्मी पीपीई प्रोटेक्शन ड्रेस के साथ सभी घरों को सेनेटाइज कर रहे हैं. डीएम ने अंचलाधिकारी को उस इलाके के सभी गलियों में मजबूती से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया है.

gaya
सभी बॉर्डर को किया गया सील

इसके बाद डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर राज स्कूल का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन में रखे सभी व्यक्तियों का प्रतिदिन स्क्रीनिंग कराई जाए. 5 दिनों के बाद उनका सैंपलिंग कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी सीमाओं को सील करने और उस बिंदु पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया. इसके बाद उन्होंने टिकारी -जहानाबाद-अरवल के शादीपुर बॉर्डर का मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.