गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आज वजीरगंज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में कैश बुक, शिकायत पंजी, महत्वपूर्ण पत्रों से संबंधित गार्ड फाइल, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, पंचायत सरकार भवन का निर्माण आदि कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा की.
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रखंड के पास बहुत सारे अनुपयोगी बैंक खाते हैं. वहीं जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी बैंक खातों को सात दिनों के अंदर बन्द करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ेंः डीएम ने पैक्स गोदाम और चावल मील का किया निरीक्षण, किसानों के शिकायत पर दिए जांच के निर्देश
नवनिर्मित डाटा सेन्टर का उद्घाटन
जिला पदाधिकारी ने वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित डाटा सेन्टर का उद्घाटन फीता काटकर किया. साथ ही अंचलाधिकारी को अंचल संबंधी कार्य यहीं करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम ने 21 लोगों को भूमि बंदोबस्ती परवाना का पर्चा भी वितरित किया.
इनमें मुनेश्वर चौधरी, रामचन्द्र साव, कमरूनी खातून, कारू मांझी, सलाहउद्दीन मियां के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना से जंग जारी : DM ने आइसोलेशन वार्ड में बेड बढ़ाने का दिया निर्देश
नल जल योजना का भी लिया जायजा
जिला पदाधिकारी ने वजीरगंज प्रखंड के बिच्छा पंचायत में नल जल योजना के तहत निर्मित पानी टंकी का भी जायजा लिया. साथ ही वहां उपस्थित ऑपरेटरों से मोटर की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के डीएम ने पाया कि वहां मोटर के साथ स्टेबलाइजर नहीं लगा हुआ था, जिसके बाद डीएम ने इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.
वहीं इसके बाद डीएम ने बिच्छा पंचायत में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि यहां 38 बच्चों का नामांकन है.
इसे भी पढ़ेंः गया: डीएम ने बेलागंज प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली
जिलाधिकारी ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, वार्डों, गांव की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. डीएम ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को कहा कि कुछ ही दिनों में पंचायत निर्वाचन की घोषणा होगी.
इसलिए वे समस्याओं के निदान के लिए लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का उपयोग कर सकतें हैं. इसके लिए शिकायतों के निष्पादन हेतु अपने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास आवेदन दे सकते हैं.
भवन निर्माण कार्य का लिया जायजा
जिला पदाधिकारी ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को कहा कि पंचायत सरकार भवन जहां भी अपूर्ण है, उसके निर्माण कार्य को शुरू किया जाए. उन्होंने सम्बंधित प्रमुख, सरपंच, मुखिया एवं अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों को कहा कि अपना कार्यालय पंचायत सरकार भवन में रखना सुनिश्चित करें.