ETV Bharat / state

गया: DM ने की लोगों से अपील, जरूरतमंदों के लिए 'नेकी की दीवार' में दान करें कपड़े - dm abhishek singh

3-4 महीने पहले कुछ युवा डीएम से मिलकर 'वॉल ऑफ काइंडनेस' को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी, जिसमें जरूरतमंद लोगों को नए या पुराने कपड़े दान किए जा सके.

inauguration of wall of kindness in gaya
गया में नेकी की दीवार
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:19 AM IST

गया: जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको देखते हुए रोटरी क्लब की ओर से जिला समाहरणालय के पास रैन बसेरा में नए या पुराने कपड़े रखने के लिए 'नेकी की दीवार' बनाई गई है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को फीता काटकर किया.

inauguration of wall of kindness in gaya
'नेकी की दीवार' का उद्घाटन करते डीएम

'जरूरतमंदों को दान करें चीजें'
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने लोगों से कहा कि उनकी जरूरत की जो चीजे नहीं हैं, उन्हें वे किसी जरूरतमंद को दान कर सकते हैं. इसलिए नेकी की दीवार बनाई गई है. उन्होंने कहा कि आगे इसी जगह पर रेफ्रिजरेटर रखकर होटल से बचे खाने को उसमें रखने का प्लान है. ताकि भूखे लोगों को खाना खिलाया जा सके.

जरूरतमंदों के लिए बनाई गई 'नेकी की दीवार'

युवाओं ने की थी इच्छा जाहिर
बता दें कि 3-4 महीने पहले कुछ युवा डीएम से मिलकर 'वॉल ऑफ काइंडनेस' को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी. जिसमें जरूरतमंद लोगों को नए या पुराने कपड़े दान किए जा सके. इसी पर डीएम ने लोगों से अपील की थी, जिस पर नेकी की दीवार बनाई गई है.

गया: जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको देखते हुए रोटरी क्लब की ओर से जिला समाहरणालय के पास रैन बसेरा में नए या पुराने कपड़े रखने के लिए 'नेकी की दीवार' बनाई गई है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को फीता काटकर किया.

inauguration of wall of kindness in gaya
'नेकी की दीवार' का उद्घाटन करते डीएम

'जरूरतमंदों को दान करें चीजें'
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने लोगों से कहा कि उनकी जरूरत की जो चीजे नहीं हैं, उन्हें वे किसी जरूरतमंद को दान कर सकते हैं. इसलिए नेकी की दीवार बनाई गई है. उन्होंने कहा कि आगे इसी जगह पर रेफ्रिजरेटर रखकर होटल से बचे खाने को उसमें रखने का प्लान है. ताकि भूखे लोगों को खाना खिलाया जा सके.

जरूरतमंदों के लिए बनाई गई 'नेकी की दीवार'

युवाओं ने की थी इच्छा जाहिर
बता दें कि 3-4 महीने पहले कुछ युवा डीएम से मिलकर 'वॉल ऑफ काइंडनेस' को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी. जिसमें जरूरतमंद लोगों को नए या पुराने कपड़े दान किए जा सके. इसी पर डीएम ने लोगों से अपील की थी, जिस पर नेकी की दीवार बनाई गई है.

Intro:जिलाधिकारी ने गया वासियों से अपील की थी इस कड़ाके ठंड में जरूरतमंद लोगों को नए या पुराने कपड़े दे, उनके इस अपील पर रोटरी क्लब ने समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में के दीवार पर रेख बनाकर नेकी का दीवार बनाया, नेकी की दीवार का उद्घाटन डीएम अभिषेक सिंह ने की।


Body:गया में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रहा है इस ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहनते हैं लेकिन गरीब और असहाय लोगो के बीच गर्म कपड़ा नही रहता है। कड़ाके ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की थी जरूरतमंदों लोगो नए या पुराने कपड़े जरूर दे। जिलाधिकारी के अपील का असर दिखने लगा , शहर में नए या पुराने कपड़े रखने के लिए नेकी की दीवार बनाया गया है जहां लोग जरूरतमंद लोगों को कपड़ा दे सकते हैं और जरूरतमंद लोग कपड़ा ले सकते हैं। vo:1 जिलाधिकारी ने नेकी की दीवार का उद्घाटन फीता काटकर किया उन्होंने ने इस मौके पर कहा तीन चार महीने पहले कुछ युवा आकर मिले थे उन्होंने इच्छा जाहिर किया था हमलोग WALL OF KIDNESS बनाये गए,जहां लोग दान कर सकेंगे , उनके द्वारा दान किया गया सामान या कपड़ा जरूरतमंदों लोगो तक पहुँचेगा। ये छोटे स्तर पर है लेकिन इसका मैसेज दूर तक जाएगी। vo:2 जिलाधिकारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा आपके जरूरत जो चीज नही है जो किसी और का काम आ सकता है उसे जरूर यहां दान करे। आगे उन्होंने कहा आगे का प्लान हैं इसी जगह पर रेफ्रिजरेटर रखकर होटल से बचे खाना को इसमें रखा जाए और भूखे लोग को खाना खिलाया जाए। बाईट- अभिषेक सिंह , जिलाधिकारी


Conclusion:दरअसल जिलाधिकारी का प्रयास और शहर के युवाओं के मेहनत ने एक नेकी की दीवार तो बना दिया है देखना होगा लोग नेकी की दीवार को कितना दान करते हैं जिसे जरूरतमंदों को मदद मिल सकें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.