ETV Bharat / state

गया में कोरोना से बचाव की पहल तेज,  DM ने दिए कई अहम निर्देश - गया हवाई अड्डा

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि नॉवेल कोरोना वायरस की पहचान और रोकथाम के लिए चीन और हांगकांग से आने वाले पर्यटकों की जांच आवश्यक है. उन्होंने गया हवाई अड्डा के निदेशक दिलीप कुमार को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना की ओर से दिए गए निर्देश में आने वाले पर्यटकों का विवरण प्रपत्र ए और बी में प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.

gaya
बैठक आयोजित की
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:36 AM IST

गया: शहर में कोरोना वायरस की पहचान और रोकथाम के लिए गया हवाई अड्डा सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में चीन और हांगकांग में फैले नॉवेल कोरोना वायरस का बिहार राज्य में फैलने की संभावना को देखते हुए उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2020 से अब तक गया हवाई अड्डा पर चीन और हांगकांग से आने वाले पर्यटकों का मेडिकल चेकअप सिविल सर्जन से कराया जाए. ताकि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान की जा सके. साथ ही इसके रोकथाम के लिए एहतियात कार्रवाई की जा सके.

पर्यटकों के विवरण प्रपत्र की जांच
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि नॉवेल कोरोना वायरस की पहचान और रोकथाम के लिए चीन और हांगकांग से आने वाले पर्यटकों की जांच आवश्यक है. उन्होंने गया हवाई अड्डा के निदेशक दिलीप कुमार को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना की ओर से दिए गए निर्देश में आने वाले पर्यटकों का विवरण प्रपत्र ए और बी में प्राप्त करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक बिना फॉर्म भरे हवाई अड्डा से बाहर न जा पाए.

250 यात्रियों का हो चुका है आगमन
बता दें कि 1 जनवरी 2020 से अब तक चीन और हांगकांग से कुल 250 यात्रियों का आगमन हो चुका है. गया हवाई अड्डा निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ब्यूरो आफ इमाईग्रेशन को निर्देश दिया गया कि 01 जनवरी 2020 से अब तक गया हवाई अड्डा पर चीन और हांगकांग से आए हुए विदेशी पर्यटकों की सूची और उनके आवासन स्थल से संबंधित विवरण सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि ब्यूरो आफ इमाईग्रेशन हवाई अड्डा से सूची प्राप्त कर मेडिकल टीम के माध्यम से जांच की कार्रवाई सुनिश्चित करें.

मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति
अधिकारियों ने बताया गया कि चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति और मेडिकल किट की आवश्यकता होगी. इसके लिए सिविल सर्जन और अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिया गया कि हवाई अड्डा पर आवश्यकतानुसार मेडिकल किट के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की जाए.

हवाई अड्डा पर 10 बेड स्थापित कराए जाएं
अधिकारियों ने सुझाव दिया कि हवाई अड्डा पर मेडिकल जांच के लिए वार्ड स्थापित किया जा सकता है. इसके लिए हवाई अड्डा पर भवन चिन्हित है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा पर 10 बेड स्थापित कराए जाए. विभाग से दो थर्मल स्केनर उपलब्ध करा दिया जाएगा. बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार, अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, सिविल सर्जन गया, जिला प्रोग्राम प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

गया: शहर में कोरोना वायरस की पहचान और रोकथाम के लिए गया हवाई अड्डा सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में चीन और हांगकांग में फैले नॉवेल कोरोना वायरस का बिहार राज्य में फैलने की संभावना को देखते हुए उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2020 से अब तक गया हवाई अड्डा पर चीन और हांगकांग से आने वाले पर्यटकों का मेडिकल चेकअप सिविल सर्जन से कराया जाए. ताकि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान की जा सके. साथ ही इसके रोकथाम के लिए एहतियात कार्रवाई की जा सके.

पर्यटकों के विवरण प्रपत्र की जांच
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि नॉवेल कोरोना वायरस की पहचान और रोकथाम के लिए चीन और हांगकांग से आने वाले पर्यटकों की जांच आवश्यक है. उन्होंने गया हवाई अड्डा के निदेशक दिलीप कुमार को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना की ओर से दिए गए निर्देश में आने वाले पर्यटकों का विवरण प्रपत्र ए और बी में प्राप्त करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक बिना फॉर्म भरे हवाई अड्डा से बाहर न जा पाए.

250 यात्रियों का हो चुका है आगमन
बता दें कि 1 जनवरी 2020 से अब तक चीन और हांगकांग से कुल 250 यात्रियों का आगमन हो चुका है. गया हवाई अड्डा निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ब्यूरो आफ इमाईग्रेशन को निर्देश दिया गया कि 01 जनवरी 2020 से अब तक गया हवाई अड्डा पर चीन और हांगकांग से आए हुए विदेशी पर्यटकों की सूची और उनके आवासन स्थल से संबंधित विवरण सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि ब्यूरो आफ इमाईग्रेशन हवाई अड्डा से सूची प्राप्त कर मेडिकल टीम के माध्यम से जांच की कार्रवाई सुनिश्चित करें.

मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति
अधिकारियों ने बताया गया कि चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति और मेडिकल किट की आवश्यकता होगी. इसके लिए सिविल सर्जन और अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिया गया कि हवाई अड्डा पर आवश्यकतानुसार मेडिकल किट के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की जाए.

हवाई अड्डा पर 10 बेड स्थापित कराए जाएं
अधिकारियों ने सुझाव दिया कि हवाई अड्डा पर मेडिकल जांच के लिए वार्ड स्थापित किया जा सकता है. इसके लिए हवाई अड्डा पर भवन चिन्हित है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा पर 10 बेड स्थापित कराए जाए. विभाग से दो थर्मल स्केनर उपलब्ध करा दिया जाएगा. बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार, अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, सिविल सर्जन गया, जिला प्रोग्राम प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Intro:नॉवेल कोरोना वायरस की पहचान एवं रोकथाम हेतु की गयी बैठक,
शिविर के माध्यम से एयरपोर्ट पर यात्रियों की होगी जांच।
Body:गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में नॉवेल कोरोना वायरस की पहचान एवं रोकथाम हेतु गया हवाई अड्डा सभागार में बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि चीन एवं हांगकांग में फैले नॉवेल कोरोना वायरस का बिहार राज्य में फैलने की संभावना को देखते हुए प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि वैसे पर्यटकों एवं यात्रियों की हवाई अड्डा गया पर ही पहचान एवं रोकथाम हेतु आवश्यक एहतियाती कार्रवाई की जानी है। जिलाधिकारी द्वारा नॉवेल कोरोना वायरस का बिहार राज्य में फैलने की संभावना को देखते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नॉवेल कोरोना वायरस की पहचान एवं रोकथाम हेतु चीन एवं हांगकांग से आने वाले पर्यटकों की जांच आवश्यक है। उन्होंने हवाई अड्डा, गया के निदेशक दिलीप कुमार को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आने वाले पर्यटकों का विवरण प्रपत्र ए एवं बी में प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक या यात्री बिना फॉर्म भरे हवाई अड्डा से बाहर नहीं जा पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 1 जनवरी 2020 से अब तक गया हवाई अड्डा पर चीन एवं हांगकांग से आने वाले पर्यटकों का मेडिकल चेकअप सिविल सर्जन गया से कराया जाए। ताकि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान की जा सके तथा इसके रोकथाम हेतु एहतियात कार्यवाही की जा सके। पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 1 जनवरी 2020 से अब तक चीन एवं हांगकांग से कुल 250 यात्रियों का आगमन हो चुका है। निदेशक हवाई अड्डा गया एवं मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, ब्यूरो आफ इमाईग्रेशन हवाई अड्डा गया को निर्देश दिया गया कि दिनांक 01 जनवरी 2020 से अब तक गया हवाई अड्डा पर चीन एवं हांगकांग से आए हुए विदेशी पर्यटकों की सूची एवं उनके आवासन स्थल से संबंधित विवरण अभिलंब सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ब्यूरो आफ इमाईग्रेशन हवाई अड्डा से सूची प्राप्त कर मेडिकल टीम के माध्यम से जांच की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चीन एवं हांगकांग से आने वाले यात्रियों की जांच हेतु मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति एवं मेडिकल किट की आवश्यकता होगी। सिविल सर्जन एवं अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिया गया कि गया हवाई अड्डा पर आवश्यकतानुसार मेडिकल किट के साथ-साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति अभिलंब की जाए। समीक्षा के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि हवाई अड्डा गया पर मेडिकल जांच हेतु वार्ड स्थापित की जा सकती है इसके लिए हवाई अड्डा पर भवन चिन्हित है। सिविल सर्जन एवं अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिया गया कि गया हवाई अड्डा पर अभिलंब 10 बेड स्थापित करते हुए पहचान एवं रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहां की विभाग से दो थर्मल स्केनर आज ही शाम तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने निदेशक, हवाई अड्डा, गया को निर्देश दिया कि दूसरे राज्यों से आने जाने वाले यात्रियों को थर्मल स्कैनर के माध्यम से जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही चीन एवं हांगकांग से आने वाले यात्रियों को शत प्रतिशत मेडिकल जांच करवाएंगे।
बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार, अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, सिविल सर्जन गया, जिला प्रोग्राम प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.