गयाः जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में अनलॉक के संबंध में सरकार की ओर से जारी निर्देशों को लेकर बैठक की गई. गोपनीय शाखा के प्रकक्ष में हुई इस बैठक में एनसीसी, एनवाईके, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला समन्वयक मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए.
चलाया जाएगा जागरुकता अभियान- DM
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बैठक में कहा कि अनलॉक लागू होने के बाद जन जीवन सामान्य होने लगा है. लोग घरों से निकल रहे हैं. लेकिन कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए एनसीसी, एनवाईके, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड में शामिल 18 वर्ष से ऊपर के इच्छुक युवक की सूची तैयार करे. उन्हीं के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
लोगों से मास्क लगाने की अपील
अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी वालंटियरों को इसके लिए एक टी-शर्ट दिया जाएगा. वालंटियर प्रशासन की ओर दिए गए ड्रेस में भी लोगों को जागरूक करेंगे. भीड-भाड़ वाले इलाके में लोगों को मास्क लगाने, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखने, सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की जाएगी. इसके अलावा दुकानदारों से अपील की जाएगी कि जो ग्राहक मास्क लगाकर आए, सिर्फ उन्हें ही सामान दें और दुकान पर भीड़ ना लगने दें.