गया: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिया और निर्णय लिया है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह खुद कोरोना वायरस के सतर्कता अभियान का जमीनी स्तर पर जायजा ले रहे हैं. वहीं, इस मामले पर ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से खास बातचीत की.
महामारी के बचाव में निभा सकते हैं सहभागिता
ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से बात की तो जिलाधिकारी ने जनता कर्फ्यू का जिक्र करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील किया है. 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक घर से बाहर न निकले. उन्होंने कहा कि हम लोग देश के महामारी के बचाव में बड़ी सहभागिता निभा सकते हैं.
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अनुरोध किया कि जो बुजुर्ग हैं वो बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. जिला प्रशासन ने ये सुनिश्चित किया है कि जिले के सभी पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी कार्यालय में होने वाले जनता दरबार को भी 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि कोई सरकारी आदेश नहीं है. ये प्रधानमंत्री की ओर से देशवासियों के प्रति एक अपील है. हम लोग की जिम्मेदारी है कि उसको पालन हो. मैं आशा करता हूं कि गया वासी पूरे देश के साथ मिलकर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाएंगे.
जिले में अब तक 16 संदिग्ध मरीज
बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के 16 संदिग्ध मरीज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. 16 मरीजों में से 9 मरीज की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है. बाकी 7 मरीजों का ब्लड सैंपल पटना भेजा गया है. लेकिन अब तक एक भी मरीज की पॉजिटिव रिर्पोट नहीं आई है.