गया: जिले के डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. जिले में पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनमें से चार व्यक्तियों का रिपोर् नेगेटिव आ चुका है. जिलाधिकारी बैठक में सिविल सर्जन को पटना से आ रहे कोरोना नेगेटिव मरीज को सिद्धार्था इंटरनेशनल में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में रखने का निर्देश दिया.
बैठक में दी गई जानकारी
क्वरेंटीन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 125 संदिग्ध मामले आए हैं. 111 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के और 14 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं. उन्होंनेआगे कहा कि 2 मामले एपीएचसी महाकार और 2 मामले एएनएमसीएच में आए हैं. जिसमें कुल 119 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 108 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किए गए हैं. नरेश झा ने बताया कि अब तक कुल 5 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 4 मामलों में रिकवरी किया गया है. अब कुल 1 मामला पॉजिटिव है.
सरकारी गाइडलाइन के तहत होगा काम
बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा, सिंचाई विभाग, पीएचइडी विभाग और जल जीवन हरियाली योजना को लेकर 30 अप्रैल तक सभी कंस्ट्रक्शन साइट को चिन्हित कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हो सके 30 अप्रैल के बाद बिहार सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी होने के बाद चुनिंदा विभागों में कार्य प्रारंभ किया जा सकता है.
डीएम ने इन इलाकों को बताया क्लस्टर
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि पहाड़पुर के क्षेत्र और गुरुद्वारा के क्षेत्र को क्लस्टर घोषित किया गया है. उस एरिया में पूर्ण रूप से लॉकडॉउन के नियमों को फॉलो किया जाएगा. वहीं, बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि गया जिला अंतर्गत जो 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनमें से 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. उसमें से दो व्यक्ति को अस्पताल से गया भेजा जा रहा है.
क्वारंटीन वाले घरों पर लगेगा स्टीकर
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को पटना से आ रहे कोरोना नेगेटिव मरीज को सिद्धार्था इंटरनेशनल में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में रखने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि बांके बाजार और डुमरिया में होम क्वारंटीन में रह रहे व्यक्तियों के लिए घर के बाहर स्टीकर लगाया जाना है. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन गया को स्टीकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
'सभी लोगों की होगी स्क्रीनिंग'
बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि वैसे 12 लोगों को चिन्हित किया गया है. जो मेडिकल स्टोर से सर्दी खांसी और बुखार के दवा लिए हैं. जिलाधिकारी ने संबंधित व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत सभी घरों के परिवारों का स्क्रीनिंग किया जाए. जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अपने-अपने विभाग का रिपोर्ट अद्यतन रखने का निर्देश दिया. बता दें कि इस बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त, किशोरी चौधरी और सभी कोषांगों के पदाधिकारी मौजूद रहे.