गया: कोरोना की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण करने जाप के जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी निकले थे. उन्होंने गुरारू प्रखण्ड अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के बदहाली को लेकर मैनेजर से लेकर डॉक्टर तक को फटकार लगायी. मौके पर दिन रात मेहनत कर रहे अस्पताल मैनेजर और डॉक्टर को बुके देकर सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें...बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में युवा हो रहे ज्यादा प्रभावित, जानें क्या हैं कारण
कई प्रखण्ड अस्पतालों का निरीक्षणदरअसल, पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद जन अधिकार पार्टी के नेता स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को लोगों के बीच ला रहे हैं. इसी क्रम में जाप जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी प्रखण्ड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने पहले परैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उसके बाद गुरारू प्रखण्ड अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल की बदहाली देख जाप नेता विनोद मरांडी ने अस्पताल के मैनजर और प्रभारी चिकित्सक को खरी खोटी सुनायी.ये भी पढ़ें...जमुई: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान सील, एसएचओ ने की कार्रवाई
'स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर सिर्फ बिल्डिंग खड़ी है. इन इमारतों में स्वास्थ्य व्यवस्था खोखली है. परैया प्रखण्ड अस्पताल में तीन दिन से प्रभारी गायब हैं. एक डॉक्टर के भरोसे 24 घण्टा अस्पताल संचालित है. वहीं, गुरारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थिति उसी तरह की है लेकिन अस्पताल के मैनजर और डॉक्टर काफी एक्टिव है लेकिन व्यवस्था यहां भी खोखली है. जिले में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है और जिले के सभी अनुमंडल और प्रखण्ड अस्पताल में बेड खाली है. बेड खाली रहने की वजह है कि यहां ना तो चिकित्सक है और ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था'.- विनोद मरांडी, जाप जिलाध्यक्ष