ETV Bharat / state

गया: DM ने JPN अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट लैब का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - डीएम ने रैपिड एंटीजन टेस्ट लैब का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जेपीएन अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट लैब का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने लैब के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.

district magistrate inspection rapid antigen test lab
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:51 PM IST

गया: जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जेपीएन अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट लैब का जायजा लिया. सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक प्रत्येक दिन 5 से 7 रैपिड टेस्ट हो रहा था. लेकिन जिलाधिकारी ने जांच की संख्या बढ़ाकर 100 टेस्ट प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है.

1000 किट कराए गए उपलब्ध
जिलाधिकारी ने कहा कि जेपीएन अस्पताल के पास रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 1,000 किट उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है या जिनका एक्सीडेंट हो गया हो, महिला की डिलीवरी हो या कोई अन्य बीमारी से ग्रसित हों या फिर जिन मरीजों का इलाज इमरजेंसी में कराना हो उन्हें कांटेक्ट ट्रेसिंग या सिंप्टोमेटिक प्राथमिकता देकर कोविड-19 की जांच इस रैपिड एंटीजन किट से की जाए.

जिलाधिकारी ने एंटीजन टेस्ट लैब का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी ने एंटीजन टेस्ट लैब का निरीक्षण किया

उन्होंने कहा कि जांच में आईसीएमआर के गाइडलाइंस का अनुपालन किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने लैब और आसपास के एरिया में साफ-सफाई का मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश जारी किया.

जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
डीएम ने कहा कि सैंपलिंग के उपरांत क्षमता के अनुरूप आधे घंटे में रिपोर्ट तैयार हो जाए और प्रत्येक दिन इसे कोविड-19 के वेबसाइट पर ऑनलाइन एंट्री कराई जाए.

district magistrate inspection rapid antigen test lab
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
सिविल सर्जन ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट लैब के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार संचारी को रोग पदाधिकारी को बनाया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि नोडल पदाधिकारी जांच कार्य एवं ऑनलाइन एंट्री का अनुपालन कराएंगे. इसके साथ ही प्रतिदिन जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएंगे. वहीं सिविल सर्जन जांच रिपोर्ट का अनुश्रवण कर जिलधिकारी को उपलब्ध कराएगा.

कई डॉक्टर रहें उपस्थित
सिविल ने बताया कि इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा. वहीं इस दौरान निरीक्षण के क्रम में डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार और जेपीएन अस्पताल के डॉक्टर आदि लोग उपस्थित रहें.

गया: जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जेपीएन अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट लैब का जायजा लिया. सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक प्रत्येक दिन 5 से 7 रैपिड टेस्ट हो रहा था. लेकिन जिलाधिकारी ने जांच की संख्या बढ़ाकर 100 टेस्ट प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है.

1000 किट कराए गए उपलब्ध
जिलाधिकारी ने कहा कि जेपीएन अस्पताल के पास रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 1,000 किट उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है या जिनका एक्सीडेंट हो गया हो, महिला की डिलीवरी हो या कोई अन्य बीमारी से ग्रसित हों या फिर जिन मरीजों का इलाज इमरजेंसी में कराना हो उन्हें कांटेक्ट ट्रेसिंग या सिंप्टोमेटिक प्राथमिकता देकर कोविड-19 की जांच इस रैपिड एंटीजन किट से की जाए.

जिलाधिकारी ने एंटीजन टेस्ट लैब का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी ने एंटीजन टेस्ट लैब का निरीक्षण किया

उन्होंने कहा कि जांच में आईसीएमआर के गाइडलाइंस का अनुपालन किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने लैब और आसपास के एरिया में साफ-सफाई का मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश जारी किया.

जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
डीएम ने कहा कि सैंपलिंग के उपरांत क्षमता के अनुरूप आधे घंटे में रिपोर्ट तैयार हो जाए और प्रत्येक दिन इसे कोविड-19 के वेबसाइट पर ऑनलाइन एंट्री कराई जाए.

district magistrate inspection rapid antigen test lab
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
सिविल सर्जन ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट लैब के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार संचारी को रोग पदाधिकारी को बनाया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि नोडल पदाधिकारी जांच कार्य एवं ऑनलाइन एंट्री का अनुपालन कराएंगे. इसके साथ ही प्रतिदिन जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएंगे. वहीं सिविल सर्जन जांच रिपोर्ट का अनुश्रवण कर जिलधिकारी को उपलब्ध कराएगा.

कई डॉक्टर रहें उपस्थित
सिविल ने बताया कि इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा. वहीं इस दौरान निरीक्षण के क्रम में डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार और जेपीएन अस्पताल के डॉक्टर आदि लोग उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.