गया: जिला प्रशासन और राजनीतिक पार्टियों ने मतदान करने के लिए लोगों से अपील की. साथ ही जागरूकता अभियान के तहत लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया. संसदीय क्षेत्र के मतदाता भी इस चुनाव में मतदान किये. लेकिन कुल मतदान में 3.14 प्रतिशत लोगों ने नोटा का प्रयोग किया.
किसको कितनी मिली वोट?
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जदयू प्रत्याशी विजय कुमार मांझी ने 1 लाख 52 हजार 426 मतों से पराजित किया. जेडीयू प्रत्याशी विजय मांझी को 4 लाख 67 हजार सात मत मिले, वहीं, पूर्व सीएम को 3 लाख 14 हजार 581 मत प्राप्त हुए. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर नोटा का उपयोग किया गया. आयोग के मुताबिक 3 लाख 30 मत नोटा पर गिरा.
नाराज कार्यकर्ता
बता दें कि गया में लगातार दो बार बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी की परंपरागत सीट जदयू के खाते में चली गई. ऐसा मानना है कि बीजेपी के खाते में सीट नहीं आने से नाराज कार्यकर्ताओं ने नोटा का बटन दबाना उचित समझा.
2014 की तुलना में इस साल मिले ज्यादा वोट
बहरहाल, इतने नोटा पर वोट गिरने के बावजूद एनडीए खेमे में कोई परेशानी देखने को नहीं मिली. साल 2014 की तुलना की जाए तो एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी को 36,932 वोट ज्यादा मिले हैं.