ETV Bharat / state

Garib Sampark Yatra: भीड़ जुटाने के लिए HAM के मंच पर फूहड़ डांस, वायरल VIDEO से हम ने किया किनारा - Garib Sampark Yatra

गया में राजनीतिक मंच से अश्लील ठुमके लगाते डांसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मंच पर बार बालाएं अश्लील गानों पर कमर हिला रही हैं. पीछे बैनर पर दिख रहा है 'गरीब संपर्क यात्रा'. इस डांस कार्यक्रम को भीड़ जुटाने को लेकर देखा जा रहा है. वहीं पार्टी का इस पर क्या कहना है..? जानें..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 12:55 PM IST

गया में गरीब संपर्क यात्रा में अश्लील डांस ?

गया : बिहार के गया में HAM पार्टी की 'गरीब संपर्क यात्रा' के मंच पर अश्लील डांस किया गया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि बिहार के गया समेत कई जिलों में इन दिनों हम पार्टी की 'गरीब संपर्क यात्रा' कार्यक्रम चल रहा है. इस बीच गरीब संपर्क यात्रा के मंच पर डांसरों के अश्लील ठुमके लगाए जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो गया जिले का ही बताया जा रहा है. हालांकि इस तरह के वायरल वीडियो को लेकर हम पार्टी ने इससे दरकिनार किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'बजट सत्र के बाद तेजस्वी की होगी ताजपोशी, डील के तहत नीतीश को छोड़नी होगी कुर्सी'- गिरिराज


राजनीतिक मंच पर स्टेज पर अश्लील ठुमके: हम पार्टी के मंच से अश्लील गानों पर लेडीज डांसरों के अश्लील ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बोधगया क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डांसर अश्लील गानों पर 'गरीब संपर्क यात्रा' के बैनर लगे मंच से अश्लील गाने पर ठुमके लगा रहीं हैं. राजनीतिक मंच से इस तरह के ठुमके को लेकर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


यात्रा को बदनाम करने की साजिश? : गरीब संपर्क यात्रा और हम पार्टी की रैली को लेकर भीड़ जुटाने का यह तरीका हो सकता है. हालांकि हम पार्टी की ओर से इसे गलत बताया गया है. गरीब संपर्क यात्रा के दौरान इस तरह के किसी कार्यक्रम से पार्टी ने किनारा किया है, कहा है कि ''यह बदनाम करने की साजिश हो सकती है.'' पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके पुत्र संतोष सुमन के नेतृत्व में ये यात्रा चल रही है.



26 फरवरी को गांधी मैदान में होगी रैली: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में हम (सेकुलर) पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा चल रही है. इस यात्रा की शुरुआत नवादा जिले से हुई थी और तब से बिहार के विभिन्न जिलों में 'गरीब संपर्क यात्रा' चल रहा है. गरीब संपर्क यात्रा का आखिरी पड़ाव गया के गांधी मैदान में होगा. यात्रा के बाद 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में हम पार्टी की रैली होगी. वहीं, रैली से पूर्व इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है. हम पार्टी का दावा है कि 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में होने वाली रैली में बड़ी भीड़ जुटेगी.

गया में गरीब संपर्क यात्रा में अश्लील डांस ?

गया : बिहार के गया में HAM पार्टी की 'गरीब संपर्क यात्रा' के मंच पर अश्लील डांस किया गया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि बिहार के गया समेत कई जिलों में इन दिनों हम पार्टी की 'गरीब संपर्क यात्रा' कार्यक्रम चल रहा है. इस बीच गरीब संपर्क यात्रा के मंच पर डांसरों के अश्लील ठुमके लगाए जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो गया जिले का ही बताया जा रहा है. हालांकि इस तरह के वायरल वीडियो को लेकर हम पार्टी ने इससे दरकिनार किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'बजट सत्र के बाद तेजस्वी की होगी ताजपोशी, डील के तहत नीतीश को छोड़नी होगी कुर्सी'- गिरिराज


राजनीतिक मंच पर स्टेज पर अश्लील ठुमके: हम पार्टी के मंच से अश्लील गानों पर लेडीज डांसरों के अश्लील ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बोधगया क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डांसर अश्लील गानों पर 'गरीब संपर्क यात्रा' के बैनर लगे मंच से अश्लील गाने पर ठुमके लगा रहीं हैं. राजनीतिक मंच से इस तरह के ठुमके को लेकर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


यात्रा को बदनाम करने की साजिश? : गरीब संपर्क यात्रा और हम पार्टी की रैली को लेकर भीड़ जुटाने का यह तरीका हो सकता है. हालांकि हम पार्टी की ओर से इसे गलत बताया गया है. गरीब संपर्क यात्रा के दौरान इस तरह के किसी कार्यक्रम से पार्टी ने किनारा किया है, कहा है कि ''यह बदनाम करने की साजिश हो सकती है.'' पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके पुत्र संतोष सुमन के नेतृत्व में ये यात्रा चल रही है.



26 फरवरी को गांधी मैदान में होगी रैली: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में हम (सेकुलर) पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा चल रही है. इस यात्रा की शुरुआत नवादा जिले से हुई थी और तब से बिहार के विभिन्न जिलों में 'गरीब संपर्क यात्रा' चल रहा है. गरीब संपर्क यात्रा का आखिरी पड़ाव गया के गांधी मैदान में होगा. यात्रा के बाद 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में हम पार्टी की रैली होगी. वहीं, रैली से पूर्व इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है. हम पार्टी का दावा है कि 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में होने वाली रैली में बड़ी भीड़ जुटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.