गयाः राज्य के पांच जिलो के बाद गया के जेपीएन अस्पताल और शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई का निर्माण करवाया जा रहा है. नए वितीय वर्ष में इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इससे मरीजों को मुफ्त और उनके परिजनों तथा अस्पतालकर्मियों को कम दामों में स्वादिष्ट भोजन उपल्ब्ध कराया जाएगा.
वित्तीय वर्ष में होगी शुरुआत
बक्सर, पूर्णिया, वैशाली, शिवहर और शेखपुरा में दीदी की रसोई पहले से संचालित की जा रही है. शहर के जेपीएन अस्पताल में 17 लाख रुपये की लागत से दीदी की रसोई का निर्माण कराया जा रहा है. जेपीएन अस्पताल मैनेजर संजय ने बताया कि दीदी की रसोई की शुरुआत जीविका कर रही है. उम्मीद है कि नए वितीय वर्ष में इसकी शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने बताया कि रसोई का भवन कार्य पूरा होने वाला है. जिला का यह पहला रसोई है जो जीविका दीदी संचालित करेगी.
महिलाओं को मिलेगा रोजगार
दरअसल शहर में स्थित दीदी की रसोई में हर रोज कम से कम 100 लोगों को खाना मिलेगा. जिससे कम से कम एक रसोई केंद्र पर पांच से छः लोगों की जरूरत होगी. इसके लिए जीविका 13 दीदियों को रसोई का प्रशिक्षण दे रही है. बता दें कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना से दोनों अस्पतालों में दीदी की रसोई का काम चल रहा है. काम खत्म होने के बाद रसोई को जीवीका दीदी संचालित करेंगी. इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, अस्पताल प्रशासन को राहत मिलेगी.