ETV Bharat / state

ए-वन क्लास में शामिल होते ही गया जंक्शन पर विकास कार्य तेज, कुछ इस तरह बदल जाएगा नक्शा

ए वन श्रेणी में आने के बाद गया जंक्शन पर यात्री सुविधा में में बढ़ोतरी की जा रही है. इसके लिए विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. गया जंक्शन पर पार्क का निर्माण, रनिंग रूम, फुटओवर ब्रिज का विस्तार से लेकर सभी सुविधाओं से लैस टिकट काउंटर और हाईटेक रेलवे थाना का निर्माण कार्य चल रहा है.

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 10:19 PM IST

गया जंक्शन

गया: जिला मुख्यालय स्थित गया जंक्शन का परिदृश्य अब बदलने वाला है. गया जंक्शन को पर्यटन के दृष्टिकोण से ए वन क्लास में शामिल किया गया है. इसके बाद गया जंक्शन पर विकास कार्य तेज कर दिया गया है. गया जंक्शन पर अब यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.

गया जंक्शन पर पार्क का निर्माण, रनिंग रूम, फुटओवर ब्रिज का विस्तार, सभी सुविधाओं से लैस टिकट काउंटर, हाईटेक रेलवे थाना बनाया जा रहा है. दोनो तरफ मुख्य एंट्रेंस गेट, सड़क के चौड़ीकरण से लेकर पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है.

gaya
गया जंक्शन में निर्माण कार्य

पश्चिम छोर पर पार्क का निर्माण
जंक्शन के पश्चिमी छोर पर शव रखने वाले स्थान के पास पार्क बनाया जाएगा. एक निर्माणधीन है जबकि दूसरे का कार्य जल्द ही शुरू होगा. दरअसल, पार्क निर्माण झांसी स्टेशन के तर्ज पर कराया जा रहा है. वहीं, जंक्शन का दूसरा मुख्य एंट्रेंस गेट डेल्हा की तरफ बनाया जा रहा है. अतिक्रमण को हटाकर नाली और सड़क बनाया जा रहा है. इस तरफ मुख्य गेट के साथ टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, पार्किंग, शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध होगा.

gaya
जंक्शन पर चल रहा हाईटेक थाना भवन का निर्माण

स्टेशन पर चल रहे कई कार्य
गया स्टेशन अधीक्षक कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने बताया ए वन श्रेणी में शामिल होने के बाद गया जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाई जा रही है. कुछ महीने बाद विकास कार्य धरातल पर दिखेगा. गया जंक्शन पहले से सुंदर दिखेगा. इसके अलावा जंक्शन पर हाईटेक थाना भवन का निर्माण चल रहा है. जिसमें जीआरपी और आरपीएफ के जवान रहेंगे. फिलहाल थाना टीने के शेड में चल रहा है. वहीं, पुराने फुट ओवर ब्रिज को तोड़कर नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, ओवर ब्रिज पर एस्कलेटर लगाया जायेगा. जल्द ही गया जंक्शन पर लिफ्ट का शुरुआत कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के राज्यपाल की बहू बनेंगी सिवान की लाडली रेणु, की गई भव्य तैयारी

स्टेशन पर लगाया जा रहा पेंटिंग
गया जंक्शन पर अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण कर बड़ा पार्किंग स्थल बनाया गया है. वहीं, पार्किंग स्थल को सुसज्जित करने का कार्य चल रहा है. पार्किंग स्थल के बगल में कई विंडो वाला टिकट घर बनाया जा रहा है. दूसरी तरफ गया जंक्शन पर धर्मिक महत्व को देखते हुए भगवान विष्णु, बुद्ध का 3डी पेंटिग किया जा रहा है. फिलहाल पेटिंग वातानुकूलित वेटिंग हॉल में किया गया है. बता दें कि मुख्य एंट्रेंस में भी इस तरह के पेटिंग किया जाएगा.

gaya
पश्चिम छोर पर बन रहा पार्क

गया: जिला मुख्यालय स्थित गया जंक्शन का परिदृश्य अब बदलने वाला है. गया जंक्शन को पर्यटन के दृष्टिकोण से ए वन क्लास में शामिल किया गया है. इसके बाद गया जंक्शन पर विकास कार्य तेज कर दिया गया है. गया जंक्शन पर अब यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.

गया जंक्शन पर पार्क का निर्माण, रनिंग रूम, फुटओवर ब्रिज का विस्तार, सभी सुविधाओं से लैस टिकट काउंटर, हाईटेक रेलवे थाना बनाया जा रहा है. दोनो तरफ मुख्य एंट्रेंस गेट, सड़क के चौड़ीकरण से लेकर पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है.

gaya
गया जंक्शन में निर्माण कार्य

पश्चिम छोर पर पार्क का निर्माण
जंक्शन के पश्चिमी छोर पर शव रखने वाले स्थान के पास पार्क बनाया जाएगा. एक निर्माणधीन है जबकि दूसरे का कार्य जल्द ही शुरू होगा. दरअसल, पार्क निर्माण झांसी स्टेशन के तर्ज पर कराया जा रहा है. वहीं, जंक्शन का दूसरा मुख्य एंट्रेंस गेट डेल्हा की तरफ बनाया जा रहा है. अतिक्रमण को हटाकर नाली और सड़क बनाया जा रहा है. इस तरफ मुख्य गेट के साथ टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, पार्किंग, शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध होगा.

gaya
जंक्शन पर चल रहा हाईटेक थाना भवन का निर्माण

स्टेशन पर चल रहे कई कार्य
गया स्टेशन अधीक्षक कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने बताया ए वन श्रेणी में शामिल होने के बाद गया जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाई जा रही है. कुछ महीने बाद विकास कार्य धरातल पर दिखेगा. गया जंक्शन पहले से सुंदर दिखेगा. इसके अलावा जंक्शन पर हाईटेक थाना भवन का निर्माण चल रहा है. जिसमें जीआरपी और आरपीएफ के जवान रहेंगे. फिलहाल थाना टीने के शेड में चल रहा है. वहीं, पुराने फुट ओवर ब्रिज को तोड़कर नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, ओवर ब्रिज पर एस्कलेटर लगाया जायेगा. जल्द ही गया जंक्शन पर लिफ्ट का शुरुआत कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के राज्यपाल की बहू बनेंगी सिवान की लाडली रेणु, की गई भव्य तैयारी

स्टेशन पर लगाया जा रहा पेंटिंग
गया जंक्शन पर अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण कर बड़ा पार्किंग स्थल बनाया गया है. वहीं, पार्किंग स्थल को सुसज्जित करने का कार्य चल रहा है. पार्किंग स्थल के बगल में कई विंडो वाला टिकट घर बनाया जा रहा है. दूसरी तरफ गया जंक्शन पर धर्मिक महत्व को देखते हुए भगवान विष्णु, बुद्ध का 3डी पेंटिग किया जा रहा है. फिलहाल पेटिंग वातानुकूलित वेटिंग हॉल में किया गया है. बता दें कि मुख्य एंट्रेंस में भी इस तरह के पेटिंग किया जाएगा.

gaya
पश्चिम छोर पर बन रहा पार्क
Intro:गया जंक्शन का वर्तमान दृश्य कुछ दिन में बदल में जायेगा, गया जंक्शन को भारतीय रेल ने ए-वन क्लास में चयन किया है। ए-वन क्लास में चयन के बाद गया जंक्शन पर तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। गया जंक्शन पर पार्क का निर्माण, रनिंग रूम, फुटओवर ब्रिज का विस्तार, सभी सुविधाओं से लैस टिकट काउंटर, हाईटेक रेलवे थाना बनाया जा रहा है, दोनो तरफ मुख्य एंट्रेंस गेट , सड़क के चौड़ीकरण और पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है म


Body:गया जंक्शन मगध प्रमण्डल का मुख्य जंक्शन है ये जंक्शन दो राज्यो झारखंड और उत्तरप्रदेश को जोड़ता है। नौ प्लेटफॉर्म का ये जंक्शन अब चंद दिनों में सुंदर दिखने लगने लगा और इसके गिनती देश के शुमार रेलवे स्टेशन के साथ आने लगेगा। गया जंक्शन को पर्यटन के दृष्टिकोण से ए वन क्लास में शामिल किया गया है। गया जंक्शन को इस श्रेणी में शामिल होने के साथ ही विकास कार्य चहमुखी बहने लगा है।

गया स्टेशन अधीक्षक कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने बताया गया जंक्शन को ए वन श्रेणी में शामिल किया गया है। इस श्रेणी के जो कैटगरी उसके तहत यात्रियों के सुविधाओं के लिए विकास कार्य शुरू है। कुछ ही दिन या माह में ये बिकास कार्य धरातल पर दिखेगा और गया जंक्शन पहले से बिल्कुल बदला बदला और सुंदर दिखेगा।

इस जंक्शन के पश्चिमी छोर पर शव रखने वाला स्थान के पास दो पार्क बनाया जाएगा। एक पार्क निर्माणधीन है दूसरे पार्क में जल्दी काम लगेगा। ये पार्क का आइडिया डीआरएम सर ने दिया है। डीआरएम सर झांसी स्टेशन देखने गए थे वहां शव गृह के पास सुंदर पार्क का निर्माण किया गया था। झांसी स्टेशन के तर्ज पर पार्क का निर्माण किया जा रहा है।

गया जंक्शन का दूसरा मुख्य एंट्रेंस गेट डेल्हा साइड बनाया जा रहा है। उसके लिए अतिक्रमण हटा दिया गया है, नाली और सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। इस साइड मुख्य गेट बने के साथ टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, पार्किंग, शौचालय का भी सुविधा रहेगा।

जंक्शन पर हाईटेक थाना भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमे जीआरपी और आरपीएफ के लोग रहेंगे उसमे थाना भी रहेगा। अभी थाना टीने के शेड में चल रहा है।

जंक्शन पर पुराने फुट ओवर ब्रिज को तोड़कर नए फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इसके साथ ही और अन्य फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। सभी ओवर ब्रिज पर एस्कलेटर लगाने का योजना है अभी एक फुट ओवर ब्रिज पर एस्कलेटर लगाया गया है। जल्द ही गया जंक्शन पर लिफ्ट का शुरुआत कर दिया जाएगा।

गया जंक्शन पर अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है और बड़ा पार्किंग स्थल बनाया गया है। पार्किंग स्थल को सुसज्जित करने का कार्य चल रहा है। पार्किंग स्थल के बगल में बड़ा और अधिक विंडो वाला टिकट घर बनाया जा रहा है।

गया जंक्शन पर धर्मिक महत्व को देखते हुए भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध को 3डी पेंटिग किया जा रहा है। ये पेटिंग अभी वातानुकूलित वेटिंग हॉल में किया गया है। मुख्य एंट्रेंस में भी इस तरह के पेटिंग किया जाएगा।


Conclusion:सर, स्टेशन अधीक्षक का बाइट wrap से भेज देते हैं vo के साथ ऐड कर दीजियेगा।
Last Updated : Nov 22, 2019, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.