ETV Bharat / state

Lockdown अवधि की फीस भरने का दबाव बना रहा स्कूल प्रबंधन, DEO ने जारी किया मेल आईडी - lockdown period in gaya

लॉकडाउन की अविध के दौरान जिले के स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस भुगतान का दबाव बना रहे हैं. जिसके बाद डीईओ एक्शन में नजर आ रहे हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी
जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:09 AM IST

Updated : May 27, 2020, 11:06 AM IST

गया: कोरोना वायरस संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस कारण सभी स्कूल बन्द है. लेकिन, स्कूल संचालक अभिभावकों पर लॉकडाउन की अवधि की फीस मांग रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के दबाव से छात्रों के अभिभावक परेशान हैं. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है.

ऑनलाइन पढ़ाई को बना रहे हथियार
लॉकडाउन के कारण सरकारी नौकरी वालों को छोड़ कर ज्यादातर लोगों को खाने के लाले पड़ गए. ऐसे में बिहार सरकार ने कहा था कि स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस भरने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं. अगर फीस लेनी भी हो तो ऑनलाइन पढ़ाई करवाकर सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं. स्कूल संचालकों ने इसी ऑनलाइन पढ़ाई को हथियार बनाकर लॉकडाउन की फीस मांगनी शुरू कर दी है.

gaya
शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय

अभिभावकों ने बताई परेशानी
बोधगया के अभिभावक मनोरंजन ने बताया कि निजी स्कूल एक व्यवसाय बन गया है. ऑनलाइन पढ़ाई तो एक बहाना है फीस लेने का, मेरे 2 बच्चे निजी स्कूल में पढ़ते हैं उनसे फीस मांगा जा रहा है. ट्यूशन फी तक ठीक है. लेकिन, ट्रांसपोर्ट फी छोड़कर सभी तरह की फीस ली जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मेल आईडी पर करें शिकायत
इस संबंध में ईटीवी भारत ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी से बात की. उन्होंने कहा कि एक महीने का फीस देना है. बाकी 2 महीने का फीस देने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं. अगर कोई अभिभावक देना चाहता है तो उस पर किसी तरह की रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी एक शिकायत जी.डी गोयनका स्कूल से आयी है, उन पर शॉ कॉज नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा अगर कोई स्कूल संचालक फीस के लिए दबाव बनाता है तो deogaya@gmail.com पर शिकायत करें. उस पर कारवाई की जाएगी.

गया: कोरोना वायरस संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस कारण सभी स्कूल बन्द है. लेकिन, स्कूल संचालक अभिभावकों पर लॉकडाउन की अवधि की फीस मांग रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के दबाव से छात्रों के अभिभावक परेशान हैं. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है.

ऑनलाइन पढ़ाई को बना रहे हथियार
लॉकडाउन के कारण सरकारी नौकरी वालों को छोड़ कर ज्यादातर लोगों को खाने के लाले पड़ गए. ऐसे में बिहार सरकार ने कहा था कि स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस भरने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं. अगर फीस लेनी भी हो तो ऑनलाइन पढ़ाई करवाकर सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं. स्कूल संचालकों ने इसी ऑनलाइन पढ़ाई को हथियार बनाकर लॉकडाउन की फीस मांगनी शुरू कर दी है.

gaya
शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय

अभिभावकों ने बताई परेशानी
बोधगया के अभिभावक मनोरंजन ने बताया कि निजी स्कूल एक व्यवसाय बन गया है. ऑनलाइन पढ़ाई तो एक बहाना है फीस लेने का, मेरे 2 बच्चे निजी स्कूल में पढ़ते हैं उनसे फीस मांगा जा रहा है. ट्यूशन फी तक ठीक है. लेकिन, ट्रांसपोर्ट फी छोड़कर सभी तरह की फीस ली जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मेल आईडी पर करें शिकायत
इस संबंध में ईटीवी भारत ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी से बात की. उन्होंने कहा कि एक महीने का फीस देना है. बाकी 2 महीने का फीस देने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं. अगर कोई अभिभावक देना चाहता है तो उस पर किसी तरह की रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी एक शिकायत जी.डी गोयनका स्कूल से आयी है, उन पर शॉ कॉज नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा अगर कोई स्कूल संचालक फीस के लिए दबाव बनाता है तो deogaya@gmail.com पर शिकायत करें. उस पर कारवाई की जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.