गया: कोरोना वायरस का फैलाव पूरे देश में तेजी से हो रहा है. वहीं, इसका संक्रमण पूरे बिहार में हो चुका है. हालात को इसे देखते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने संक्रमित मरीजों को अपनी सेवा देने का ऐलान किया है. एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. गगन मिश्र ने सरकार के सामने उन्हें कोरोना ड्यूटी में लगाने की मांग रखी है.
इंडियन डेंटल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला सचिव डॉ. गगन मिश्र ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए डेंटल चिकित्सक तैयार हैं. इसके लिए सरकार सामान्य सेवा शर्तों के तहत दंत चिकित्सकों को भी इस कार्य में लगाये. ताकि मरीजों की सेवा बेहतर तरीके से हो सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाए. वहीं, राज्य सरकार दंत चिकित्सकों के सृजित पदों की संख्या 540 से बढ़ाकर कम से कम 5 हजार करे.
सरकार के समक्ष रखी जाएगी मांग
डेंटल चिकित्सकों ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर चिकित्सीय कार्य में लगाया है. उसी तरह डेंटल चिकित्सक भी अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं. इंडियन डेंटल एसोसिएशन के बैनर तले सभी जिले के दंत चिकित्सक अपनी मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. फहद सिद्दीकी, सचिव डॉ. गगन मिश्र, कोषाध्यक्ष डॉ. देविका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.