गया(शेरघाटी): जिले के शेरघाटी प्रखंड के चेरकी पंचायत के लोगों ने समुचित विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. विद्युत उपभोक्ताओं ने सुबह, दोपहर और शाम को एक-एक घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग की. जिससे कि नल जल योजना के तहत जलापूर्ति मिल सके. जाम स्थल पर पहुंचे विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता अश्विनी कुमार ने बताया कि कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर रहने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
एसडीओ के जाने के बाद दोबारा लगा जाम
जाम में फंसे शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित जाम करने वाले लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. लेकिन एसडीओ के जाने के पश्चात दोबारा सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन स्थल पर एसआई मो. अब्दुला दल बल के साथ जमे रहे. उन्होंने जाम हटाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर घंटों अड़े रहे. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तक तक ऐसे ही प्रदर्शन जारी रहेगा.
अधिकारियों के आश्वासन पर हटा जाम
सड़क जाम की सूचना पाकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अश्विनी कुमार कनीय अभियंता सोनू कुमार, अंचल अधिकारी सुधीर कुमार तिवारी और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणो के साथ विद्युत आपूर्ति का समझौता हुआ. इसके बाद सड़क से जाम को हटाया गया. पूर्व प्रमुख कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि विशुनपुरा फीडर से दरियापुर, खण्डेल, अमीनाबाद, करहरा, निशखा, रतनपुरा और विष्णुपुरा के अलावा बैजुधाम को विद्युत आपूर्ति हो रही है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार कम क्षमता के ट्रांसफार्मर रहने के कारण बारी-बारी से विद्युत आपूर्ति की जा रही है.