गयाः कोरोना महामारी (Covid Pandemic) के कारण गया में लगने वाले पितृपक्ष मेले (pitripaksh mela) पर इस बार भी ग्रहण लगा हुआ है. विभागीय कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री विनोद प्रसाद (Vinod Prasad) ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते अभी तो धार्मिक स्थलों को खोलने पर संशय है, लेकिन इसे लेकर आठ अगस्त को सरकार फैसला ले सकती है.
इसे भी पढ़ें- 'सफेद दाढ़ी वाले' और 'नालंदा मॉडल के अधिकारी' का बार-बार जिक्र क्यों कर रहे हैं तेजस्वी? जानें इस रिपोर्ट में...
पर्यटन मंत्री ने कहा कि गया हवाई अड्डा का विस्तारीकरण किया जाएगा. इसका प्रस्ताव भी विभाग को दे दिया गया है. वहीं बोधगया में कन्वेक्शन सेंटर सितंबर तक बनकर तैयार हो जायेगा. हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम दिशा में 12000 फीट खाली जमीन का अधिग्रहण किए जाने के बाद गया हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के तर्ज पर काम करने लगेगा. अन्य देशों के लिए भी यहां से उड़ान भरा जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें- इस साल भी सुल्तानगंज में नहीं लगेगा श्रावणी मेला, गंगा घाटों पर लगायी गयी बैरिकेडिंग
बोधगया स्थित कल्चर कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को लेकर पर्यटन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की योजना के अनुसार इस कन्वेक्शन सेंटर का निर्माण किया गया है. सितंबर माह तक यह कल्चर कन्वेंशन सेंटर शुरू होगा जिसमें 2000 लोग बैठकर किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. बोधगया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस कल्चर कन्वेंशन सेंटर का बनना जरूरी था.
प्रेसवार्ता में गया के प्रेतशिला में रोपवे निर्माण के सवाल पर उन्होंने जवाब नहीं दिया. बता दें कि विष्णुपद मंदिर देवघाट से सीताकुंड तक लक्ष्मण झूला बनाने की भी घोषणा तात्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की थी. लेकिन पर्यटन मंत्री इसका जवाब नहीं दे सके. वहीं कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए सरकार की योजनाओं पर वे कुछ बोल नहीं सके.