गया: जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में गेवालबीघा मोड़ के पास एक निजी क्लीनिक में इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल डॉक्टर और क्लीनिक के स्टाफ दोनों ही फरार हैं.
तबीयत अचानक खराब होने कराया गया दोबारा भर्ती
22 अक्टूबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज की रहने वाली रूबी देवी को डिलीवरी के लिए डॉ श्यामा रानी प्रसाद के क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां ऑपरेशन के दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. कुछ दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. मंगलवार की रात तबीयत अचानक खराब होने के बाद परिजनों ने उसे दोबारा क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.
डॉक्टर को किया जाए गिरफ्तार- परिजन
मृतक के पति मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में दोबारा भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने इलाज नहीं किया. जिसके बाद अत्याधिक ब्लिडिंग के कारण मरीज की मौत हो गई. परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. रामपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया इलाज में लापरवाही का मामला दिख रहा है. परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.