गया: जिले के फतेहपुर थाना के कठिऔध गांव में एक युवक का शव बरामद किया गया. शव को देखकर पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. बुधवार की सुबह युवक की लाश देख स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को शव होने की सूचना दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे.
मृतक के आधार कार्ड से हुई पहचान
फतेहपुर थानाध्यक्ष अबुजैर अंसारी ने बताया कि मृतक युवक के पास से आधार कार्ड पाया गया है. जिसके आधार पर मृतक का नाम सुजीत पासवान बताया जा रहा है. आधार कार्ड में इसका पता बोधगया थाना के पुनाकला गांव का बताया गया है. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं.
वहीं पुलिस छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.