गया: जिले के मेगरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर में बुलाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद भी प्रेमिका का दिल नहीं दहला और उसने अपने अन्य प्रेमी के साथ मिलकर शव को बेरहमी से क्षति पहुंचाते हुए जमीन में दफना दिया.
'अवैध संबंध में गई जान'
मृतक की पहचान डुमरिया प्रखण्ड के मंझोली गांव निवासी मनोज पासवान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के चक्कर में मनोज की जान गई. पुलिस ने मृतक मनोज के शव को कोसिलवा पहाड़ के तलहटी से बरामद किया.
'प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था घर'
इस मामले पर मृतक के भाई प्रमोद पासवान ने बताया कि मेरा भाई मनोज गांव की एक महिला मुनिया देवी के फोन पर उसके घर गया था. उसके घर जाने के बाद से ही मेरा भाई गायब था. पुलिस और गांव के लोग पिछले सोमवार से ही उसकी तलाश कर रहे थे.
कई लोगों के साथ हैं महिला के अवैध संबंध
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की महिला मुनिया देवी का गांव के साथ-साथ आसपास के कई लोगों के साथ अवैध संबंध है. लोगों का कहना है कि मुनिया देवी ने अपने एक परिचित पुराण भुंईया के साथ मिलकर मनोज पासवान की हत्या की है. मनोज के साथ-साथ मुनिया देवी और पुराण भुंईया पिछले सोमवार की रात से ही घर से लापता है.
छानबीन में जुटी पुलिस
शव के मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में फोन लोकेशन के आधार पर आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.