गया: चार दिनों से लापता युवक का शव महकार थाने के इनायतचक गांव के बधार में मिलने के बाद दो गांवों में तनाव उत्पन्न हो गया है. मृतक युवक हुलासगंज थाने के जारू गांव का रहने वाला था. जिसका अपहरण 7 अप्रैल की शाम को जारू गांव के बाहर फील्ड से उस समय हो गया था, जब वो पुलिस की बहाली के लिए दौड़ने आया था.
ये भी पढ़ें: किऊल नदी में मिला अज्ञात युवक का शव, अभी तक नहीं हो सकी पहचान
अपहरण करने का आरोप
इस मामले में जारू गांव के ग्रामीणों ने महकार थाने के इनायतचक गांव के कुछ लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया था. उन पर कथित रूप से करवाई नहीं होने को लेकर जारू गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कुड़वा बाजार में गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर अपना विरोध दर्ज किया था. जिसके बाद हुलासगंज और महकार थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की. लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: नवादा: अकबरपुर में अज्ञात युवक का शव बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका
तालाब से युवक का शव बरामद
रविवार को दोपहर में ग्रामीणों ने इनायतचक गांव के तालाब से युवक का शव बरामद किया. शव मिलने की सूचना पर परिवार और जारू गांव के सैंकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए. दोनों गांव के बीच तनाव को देखते हुए महकार और हुलासगंज की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उठाने का प्रयास किया. लेकिन लगभग चार घण्टे तक तनाव का माहौल बना रहा. मौके पर घोषी के विधायक रामबली यादव के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.