ETV Bharat / state

वेलेंटाइन डे विशेषः अपने प्यार के लिए 22 साल तक पहाड़ तोड़ते रहे थे दशरथ मांझी - Gaya

दशरथ मांझी ने अपने प्यार को खोकर 22 वर्ष में पहाड़ काटकर सड़क बना दिया. लोग दशरथ मांझी के प्यार को मिसाल मानते हैं और उस रास्ते को प्रेम पथ कहते हैं.

पहाड़ काट कर बना रास्ता
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 10:24 AM IST

गयाः वेलेंटाइन डे प्यार करने वाले लोगों का दिन है, इस विशेष दिवस पर जब पर्वत पुरूष दशरथ मांझी का जिक्र आता है तो प्यार में संघर्ष जुनून और पागलपन भी दिखता है. इसी प्यार के दम पर 22 सालों के अथक प्रयास के बाद दशरथ मांझी ने पहाड़ को काटकर रास्ता बना डाला.

लोग अपने प्यार को खोकर क्या नहीं करते, यहां तक कि आत्महत्या कर लेते हैं. लेकिन गया के वजीरगंज प्रखंड के गेहलौर घाटी के दशरथ मांझी ने अपने प्यार के खोने पर ना आत्महत्या की ना ही शायरों के शायरी पढ़कर गम को भुलाया. मांझी ने अपने प्यार को खोकर 22 वर्ष में पहाड़ काटकर सड़क बना दिया. लोग दशरथ मांझी के प्यार को मिसाल मानते हैं और उस रास्ते को प्रेम पथ कहते हैं. गेहलौर की घाटी में आज सड़क बिजली दिख रही है. 4 दशक पहले सिर्फ जंगल ही जंगल था.

दशरथ मांझी द्वारा काटा गया पहाड़ और गांव का दृश्य
undefined

कैसे गिरी पहाड़ से पत्नी

बताया जाता है कि दशरथ मांझी का बाल विवाह हुआ था. वह गांव के बड़े व्यक्ति के यहां हल चलाते थे और उसी से उनका परिवार चलता था. बड़े होने पर गवना हुआ उनकी पत्नी फुगिनिया घर आ गई. फुगिनिया हर रोज मांझी को खाना पहुचाने जाती थी. एक रोज फुगिनिया पहाड़ पर खाना लेकर चढ़ रही थी. उसी क्रम में उसका पैर फिसला और वो गिर गई. कुछ दिन बाद फुगिनिया देवी का निधन हो गया.

dashrath manjhi
स्टैच्यू ऑफ दशरथ मांझी
undefined

लोग कहते थे पागल
तब उनके बड़े बेटे भागरथी मांझी दस वर्ष के थे. दशरथ मांझी काफी दिनों तक काम पर नहीं गए वो विचार में लगे रहते थे अगर सड़क रहती तो मेरी पत्नी उस पार मुझे आसानी से आकर खाना पहुंचा देती और कोई हादसा भी नहीं होता. उन्होंने अपने पत्नी के प्यार में पहाड़ को तोड़ने की ठानी और 22 सालों की कड़ी मेहनत से पहाड़ को तोड़ कर रास्ता बना दिया. लोग उस क्रम में दशरथ मांझी को पागल कहते थे.

village
दशरथ मांझी के नाम पर गांव
undefined

पैदल पहुंचे दिल्ली
पर्वत पुरुष दशरथ मांझी 1972 में पैदल ही रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चलकर 2 महीने में दिल्ली पहुंच गए थे. उन्होंने बिहार के नेता राम सुंदर दास से मुलाकात की थी और पीएम से मिलने दिल्ली गए थे. दशरथ मांझी दिल्ली दिल्ली ये बताने के लिए गए थे कि आने जाने के लिए रास्ता तो बन गया. लेकिन पक्की सड़क निर्माण हो जाने के बाद कई कस्बों और गांव को फायदा होगा. पहली बार बिहार की कुर्सी संभालने के बाद मांझी के काम की बदौलत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बिठाया था. बाद में सीएम के प्रयास से दशरथ मांझी के नाम पर उनका गांव, समाधि स्थल, अस्पताल और सड़क बना दिए गए.

village
दशरथ मांझी का गांव
undefined

प्रेम कहानी पर बनी फिल्म
दशरथ मांझी की सच्ची प्रेम कहानी पर 2015 में फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने 'मांझी द माउंटेन मैन' के नाम से लव स्टोरी फिल्म बनाई. इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धकी है. माउंटेन मैन के काम को सलामी देने राजनेता से लेकर अभिनेता तक उनके गांव के गेहलौर घाटी आते रहते हैं. आज वेलेंटाइन डे पर इस जुनूनी व्यक्ति को एक बार जरूर याद करना चाहिए.

गयाः वेलेंटाइन डे प्यार करने वाले लोगों का दिन है, इस विशेष दिवस पर जब पर्वत पुरूष दशरथ मांझी का जिक्र आता है तो प्यार में संघर्ष जुनून और पागलपन भी दिखता है. इसी प्यार के दम पर 22 सालों के अथक प्रयास के बाद दशरथ मांझी ने पहाड़ को काटकर रास्ता बना डाला.

लोग अपने प्यार को खोकर क्या नहीं करते, यहां तक कि आत्महत्या कर लेते हैं. लेकिन गया के वजीरगंज प्रखंड के गेहलौर घाटी के दशरथ मांझी ने अपने प्यार के खोने पर ना आत्महत्या की ना ही शायरों के शायरी पढ़कर गम को भुलाया. मांझी ने अपने प्यार को खोकर 22 वर्ष में पहाड़ काटकर सड़क बना दिया. लोग दशरथ मांझी के प्यार को मिसाल मानते हैं और उस रास्ते को प्रेम पथ कहते हैं. गेहलौर की घाटी में आज सड़क बिजली दिख रही है. 4 दशक पहले सिर्फ जंगल ही जंगल था.

दशरथ मांझी द्वारा काटा गया पहाड़ और गांव का दृश्य
undefined

कैसे गिरी पहाड़ से पत्नी

बताया जाता है कि दशरथ मांझी का बाल विवाह हुआ था. वह गांव के बड़े व्यक्ति के यहां हल चलाते थे और उसी से उनका परिवार चलता था. बड़े होने पर गवना हुआ उनकी पत्नी फुगिनिया घर आ गई. फुगिनिया हर रोज मांझी को खाना पहुचाने जाती थी. एक रोज फुगिनिया पहाड़ पर खाना लेकर चढ़ रही थी. उसी क्रम में उसका पैर फिसला और वो गिर गई. कुछ दिन बाद फुगिनिया देवी का निधन हो गया.

dashrath manjhi
स्टैच्यू ऑफ दशरथ मांझी
undefined

लोग कहते थे पागल
तब उनके बड़े बेटे भागरथी मांझी दस वर्ष के थे. दशरथ मांझी काफी दिनों तक काम पर नहीं गए वो विचार में लगे रहते थे अगर सड़क रहती तो मेरी पत्नी उस पार मुझे आसानी से आकर खाना पहुंचा देती और कोई हादसा भी नहीं होता. उन्होंने अपने पत्नी के प्यार में पहाड़ को तोड़ने की ठानी और 22 सालों की कड़ी मेहनत से पहाड़ को तोड़ कर रास्ता बना दिया. लोग उस क्रम में दशरथ मांझी को पागल कहते थे.

village
दशरथ मांझी के नाम पर गांव
undefined

पैदल पहुंचे दिल्ली
पर्वत पुरुष दशरथ मांझी 1972 में पैदल ही रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चलकर 2 महीने में दिल्ली पहुंच गए थे. उन्होंने बिहार के नेता राम सुंदर दास से मुलाकात की थी और पीएम से मिलने दिल्ली गए थे. दशरथ मांझी दिल्ली दिल्ली ये बताने के लिए गए थे कि आने जाने के लिए रास्ता तो बन गया. लेकिन पक्की सड़क निर्माण हो जाने के बाद कई कस्बों और गांव को फायदा होगा. पहली बार बिहार की कुर्सी संभालने के बाद मांझी के काम की बदौलत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बिठाया था. बाद में सीएम के प्रयास से दशरथ मांझी के नाम पर उनका गांव, समाधि स्थल, अस्पताल और सड़क बना दिए गए.

village
दशरथ मांझी का गांव
undefined

प्रेम कहानी पर बनी फिल्म
दशरथ मांझी की सच्ची प्रेम कहानी पर 2015 में फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने 'मांझी द माउंटेन मैन' के नाम से लव स्टोरी फिल्म बनाई. इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धकी है. माउंटेन मैन के काम को सलामी देने राजनेता से लेकर अभिनेता तक उनके गांव के गेहलौर घाटी आते रहते हैं. आज वेलेंटाइन डे पर इस जुनूनी व्यक्ति को एक बार जरूर याद करना चाहिए.

Intro:वेलेंटाइन डे प्यार करने वाले लोगो का दिन हैं , इस विशेष दिवस पर जब पर्वत पुरूष दशरथ मांझी का जिक्र आता है तो प्यार में सँघर्ष ,जुनून और पागलपन भी दिखता है। 22 सालों तक अथक मेहनत कर पहाड़ को तोड़कर रास्ता बना दिया ये नामुमकिन लगता था पर प्यार का मिसाल प्रेम पथ इसकी अब गवाही दे रहा है।


Body:बसंत ऋतु ऐसे ही खुशनुमा और प्यारा होता हैं। इसी माह 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। प्यार के माह में प्यार दिवस पर प्यार का मिसाल दशरथ मांझी का सच्ची कहानी प्यार के हकीकत को बयां करता है।

लोग अपने प्यार को खोकर क्या नही करते यहां तक कि आत्महत्या कर लेते हैं। कई शायरों ने प्यार खोने पर एक से एक शायरी बनाया है। गया के वजीरगंज प्रखंड के गेहलौर घाटी के दशरथ मांझी ने अपने प्यार के खोने पर ना आत्महत्या किया ना ही शायरों के शायरी पढ़कर गम को भुलाया। दशरथ मांझी ने प्यार के खोने पर 22 वर्ष में पहाड़ को काटकर सड़क बना दिया।लोग दशरथ मांझी को प्यार का मिसाल मानते हैं और रास्ते को प्रेम पथ कहते हैं।

कहानी कहना सही नही होगा हकीकत हैं गेहलौर की घाटी में आज सड़क बिजली दिख रहा है 4 दशक पहले सिर्फ जंगल ही जंगल था। पुराने परंपरा से मांझी परिवार का भरण पोषण होता था। दशरथ मांझी का बाल विवाह हुआ था। गांव के बड़े व्यक्ति के यहां हल चलाते थे और उसी से उनका परिवार चलता था। वयस्क होने पर गवईना हुआ फुगिनिया उनकी पत्नी घर आ गयी। फुगिनिया हर रोज मांझी को खाना पहुचाने जाती थी एक रोज फुगिनिया पहाड़ पर खाना लेकर चढ़ रही थी उसी क्रम उसका पैर फिसला वो गिर गयी। कुछ दिन बाद फुगिनिया देवी का निधन हो गया। तब उनके बड़े बेटा भागरथी मांझी दस वर्ष के थे। दशरथ मांझी ने काफी दिनों तक काम पर नही गए वो विचार में लगे रहते थे अगर सड़क रहता तो मेरी पत्नी उस पार मुझे आसानी से आकर खाना पहुँचा देती और कोई हादसा भी नही होता। शहर और अस्पताल जाने के लिए नजदीक हो जाता । उन्होंने अपने पत्नी के प्यार में पहाड़ को तोड़ने का ठाना और 22 वर्षो के कड़े मेहनत से पहाड़ को तोड़ कर रास्ता बना दिया। लोग उस क्रम में दशरथ मांझी को पागल कहते थे पर उसकी प्यार की पागलपन ने आज दूरी तो कम किया ही साथ ही प्यार का एक मिसाल कायम किया है।

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी 1972 में पैदल ही रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे 2 महीने में दिल्ली पहुंच गए थे उन्होंने बिहार के नेता राम सुंदर दास से मुलाकात की थी और पीएम से मिलने दिल्ली गए थे । दशरथ मांझी दिल्ली इसलिए गए थे आने जाने के लिए रास्ता तो बन गया परन्तु कुछ गाँव से शहर को जोड़ रहा है। पक्की सड़क निर्माण हो जाने के बाद से कई कस्बो और गांव को फायदा होगा। पहली बार बिहार के कुर्सी संभालने के बाद मांझी के काम की बदौलत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी पर बिठाया था और बाद में सीएम के प्रयास से दशरथ मांझी के नाम पर उनका गांव, समाधि स्थल, अस्पताल और सड़क बना दिए गए थे।


Conclusion:दशरथ मांझी के सच्चे प्रेम कहानी पर 2015 में फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने मांझी द माउंटेन मैन के नाम से दशरथ मांझी की लाइफ और लव स्टोरी फिल्म बनाई थी इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धकी हैं।

माउंटेन मैन के काम को सलामी दे रहे हैं राजनेता से लेकर अभिनेता तक उनके गांव के गेहलौर घाटी आते रहते हैं। पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की ख्याति देश विदेश में भी है। आज वेलेंटाइन डे प्यार के इस जुनूनी व्यक्ति को एक बार जरूर याद करना चाहिए। जिसका प्यार की गवाही कटा पहाड़ और प्रेम पथ दे रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.